गाजियाबाद. कोर्ट में अचानक तेंदुआ घुस गया. तेंदुए ने लोगों पर हमला भी किया. हमले में दो वकील समेत पांच लोग घायल हो गए. गाजियावाद के सीजेएम कोर्ट के ऑफिस न.-50 के सामने तेंदुआ ने काम कर रहे कुछ लोगो पर हमला किया. कई लोग लहुलुहान हो गए. तेंदुआ यहां बहुत देर तक घूमता रहा. सामने मौत देखकर लोगों में अफरातफरी मच गई.
तेंदुए ने कोर्ट के अंदर मौजूद कई लोगों पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और तेंदुए को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. सीजेएम कोर्ट के ऑफिस न.050-के सामने जूते पॉलिश करने वाले पर तेंदुए ने हमला कर घायल कर दिया. शाम 4:10 पर कचहरी में आईएमटी की तरफ से अचानक तेंदुआ घुस आया था. जिसके बाद पहली मंजिल पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में घुस गया.
इसे भी पढ़ें – यहां देखा गया तेंदुआ, दहशत में लोग, अलर्ट जारी
तेंदुए को देख पूरे कचहरी परिसर में भगदड़ मच गई. घटना की सूचना पुलिस आयुक्त और वन विभाग को टीम को दी गई है. खबर लिखे जाने तक तेंदुआ किसी अदालत में घुसा हुआ था. जिसे पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. यहां लोगों में हड़कंप मचा हुआ है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक