भोपाल। प्रदेश में बाघ और तेंदुए की संख्या बढ़ने से कई बस्तियों में खतरा बढ़ गया है. अब रायसेन जिले के भगदेई कस्बे में एक तेंदुआ घर में घुसकर 9 साल के बच्चे को दांतों में दबाकर जंगल में ले गया.
बरेली से लगभग 20 किलोमीटर दूर ग्राम भगदेई में ये घटना उस वक्त हुई, जब ये मासूम घर में सो रहा था और परिजन अपने-अपने काम में व्यस्त थे. अचानक बच्चे के चीखने की आवाज आई, तो सभी तेंदुए के पीछे दौड़े, लेकिन तेंदुआ बच्चे को मुह में दबाकर जंगल में भाग गया. खबर मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम बच्चे की तलाश में जुट गई. 2 घंटे के बाद ये बच्चा मृत अवस्था में करीब 8 किलोमीटर अंदर जंगल में मिला.
इस घटना के बाद बरेली और आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है. हालांकि वन विभाग अब तेंदुए को पकड़ने के लिए जंगल में कैमरे और पिंजरे लगाने जा रहा है.
छिंदवाड़ा में भी पकड़ा गया था आदमखोर तेंदुआ
वहीं छिंदवाड़ा जिले के परासिया में कल ही एक आदमखोर तेंदुआ पकड़ा गया था, जो 3 महीने से दहशत फैला रहा था और इस दौरान 4 बच्चों को मारकर खा चुका था.