अंकुर तिवारी. धमतरी जिले में वन विभाग के द्वारा लगाए गए पिंजरा में फिर एक तेंदुआ (leopard) फंसा है. सिहावा इलाके में इन दिनों तेंदुआ ने आतंक मचा रखा है, जिससे इलाके में लोगों के बीच दहशत का माहौल है.
दरअसल बीते 12 अक्टूबर को उड़ीसा के नवरंगपुर, कुंदई परिजन के साथ से सिहावा के श्रृंगीऋषि दर्शन के लिए आये बच्चे पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया था. जिसके बाद लोगों में वन विभाग के खिलाफ लोगों में जमकर आक्रोश देखा गया था और सिहावा बस स्टैंड में चक्का जाम किया गया था. जिसके बाद वन विभाग द्वारा इलाके में अलग- अलग स्थान पर चार पिंजरे लगाए गए थे. जिसमें एक तेंदुआ (leopard) बीते 22 अक्टूबर को पिंजरे में कैद हुआ था, वहीँ आज तड़के सुबह एक तेंदुआ कैद हो गया जिसे टाइगर रिजर्व में छोड़ा जाएगा.
बता दे इलाके में अब तक तक तेंदुए के हमले से तीन बच्चों की मौत हो चुकी है, आज तेंदुए के कैद होने लोगों में थोड़ी राहत जरूर है वहीं लोगों की माने तो अभी और भी तेंदुआ की मौजूदगी है. इधर तेंदुआ की मौजदूगी से लोगों में लगातार दहशत देखा जा रहा था तो वहीं वन विभाग की टीम भी तैनात होकर लगातार लोगों को समझाइश दिए जा रही थी
जिससे किसी प्रकार की जान ,माल की क्षति ना हो. बिड़गुड़ी वन परिक्षेत्र अधिकारी दीपक गावड़े ने बताया कि सिहावा गणेश घाट पर पहाड़ी के नीचे पिंजरा लगाया था जिसमें फिर एक तेंदुआ फंसा है सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुँचे, तेंदुआ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में छोड़ा जाएगा. चूंकि तेंदुआ एक पहाड़ी से दूसरे पहाड़ी पर घूमते रहते और भी तेंदुए की मौजूदगी हो सकती है. वन विभाग लगातार अलर्ट पर है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक