अनिल सक्सेना, रायसेन। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में एक कुआं में गिरा तेंदुआ को रेस्क्यू कर निकाल लिया गया. वन विभाग के सूत्रों के अनुसार बेगमगंज तहसील के ग्राम भैंसवाई में देर रात 2 साल का तेंदुआ कुएं में गिर गया था. इसकी सूचना बुधवार की सुबह मिली तो उसे रेस्क्यू कर निकाल लिया गया. रेस्क्यू के बाद तेंदुआ जंगल में भाग गया.
इसे भी पढ़ें ः जूडा ने कैंडल मार्च निकालकर किया विरोध प्रदर्शन, कहा- मांगे नहीं मानी तो आगे भी ये हड़ताल जारी रहेगी
दरअसल जिले के बेगमगंज वन परिक्षेत्र के गांव भैसवाई कलां में बुधवार को जंगल से अपनी प्यास बुझाने के लिए खेत के कुएं में एक तेंदुआ गिर गया था. लबालब पानी से भरे कुएं में तेंदुए अपनी जान बचाने के लिए काफी मशक्कत करता रहा. वहीं सूचना मिलने पर वन मण्डल अधिकारी रायसेन अजय कुमार पांडेय ने बेगमगंज रेंजर जितेंद्र तोमर को रेस्क्यू चलाकर तेंदुए को कुएं से बाहर निकाल लिया.
इसे भी पढ़ें ः आमने-सामने हुए ‘दिग्गी’ और राकेश सिंह, सांसद ने कहा- लगाए आरोपों को सिद्ध करें दिग्विजय अन्यथा…
बता दें कि वन अमले की टीम भैंसवाई कलां पहुंची, यहां ग्रामीणों और वन अमले की मदद से लगभग 3 घण्टे तक रेस्क्यू चलाया गया. रेस्क्यू टीम ने एक खटिया को चार रस्सियों के सहारे कुएं में लटकाया. बुरी तरह से घबराए हुए तेंदुए ने चारपाई के बीचों बीच बैठ गया. वन विभाग की रेस्क्यू टीम की मदद से जीप से रस्सियों को खींचकर बाहर निकाला गया.
इसे भी पढ़ें ः MPPSC 2020 परीक्षा की प्रारंभिक परीक्षा फिर टली, जाने कब होगी ये परीक्षा
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक