पॉलिटिकल डेस्क। दिल्ली शराब घोटाले (Delhi Liquor Scam) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले (money laundering) में तिहार जले में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) के खाने को लेकर ED और AAP के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। पहले ED ने कोर्ट को मेडिकल बेल के लिए सीएम केजरीवाल पर जेल में रोज आलू-पूड़ी, मिठाई और आम खाने का आरोप लगाया। इसके बाद आप ने CM केजरीवाल को इंसुलिन नहीं दिए जाने का आरोप लगाया। अब दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना (LG Vinay Kumar Saxena) ने सीएम अरविंद केजरीवाल को जेल में इंसुलिन नहीं दिए जाने के आरोपों पर डीजी जेल से 24 घंटे के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। राज निवास के मुताबिक, एलजी ने आप नेताओं की तरफ से लगाए गए उन आरोपों पर गंभीर चिंता जताई है।
दरअसल आम आदमी पार्टी (AAP) की लीडर आतिशी ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था कि तिहाड़ जेल अरविंद केजरीवाल को इंसुलिन नहीं दे रहा है। जेल में उनकी जान लेने की कोशिश की जा रही है। इस आरोप के बाद दिल्ली के एलजी ने इस प्रकरण पर एक्शन लेते हुए डीजी जेल से 24 घंटे के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने इन बयानों पर आधारित रिपोर्टों पर गंभीर चिंता जताई थी।
जेल में आलू-पूड़ी, मिठाई और आम खा रहे CM केजरीवाल, ED ने कोर्ट को बताया दिल्ली सीएम का नया प्लान
दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना ने सीएम अरविंद केजरीवाल को जेल में इंसुलिन नहीं दिए जाने के आरोपों पर डीजी जेल से 24 घंटे के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। राज निवास के मुताबिक, एलजी ने आप नेताओं की तरफ से लगाए गए उन आरोपों पर गंभीर चिंता जताई जिसमें कहा गया है कि जेल में बंद सीएम केजरीवाल को इन्सुलिन नहीं लेने दिया जा रहा है। हालांकि जेल का विषय पूरी तरह से आम आदमी पार्टी की सरकार के अंतर्गत आता है, एलजी ने आश्वासन दिया है कि सीएम के स्वास्थ्य के संबंध में कोई भी ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ED ने कोर्ट में क्या कहा?
बता दें कि दिल्ली शराब घोटाले (Delhi Liquor Scam) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले (money laundering) में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहार जेल में बंद हैं। इस बीच दिल्ली की कोर्ट में केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई हो रही है। इस दौरान ईडी ने दावा किया है कि वह मेडिकल आधार पर जमानत लेने के लिए जानबूझकर मीठा खा रहे हैं, जिससे उनका शुगर लेवल बढ़े और उन्हें जमानत मिल जाए।
हैक हो सकता है EVM! चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में दिया ये जवाब, फिर कोर्ट ने कह दी बड़ी बात
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक