LGT Business Connextions IPO: स्टॉक मार्केट में निवेशकों के लिए एक और नया अवसर आने वाला है. एलजीटी बिजनेस कनेक्शंस लिमिटेड अपना SME IPO लेकर बाजार में उतर रही है. यह इश्यू 19 अगस्त 2025 से खुलेगा और 21 अगस्त तक निवेशक इसमें अपनी बोली लगा सकेंगे. कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 26 अगस्त 2025 को BSE SME प्लेटफॉर्म पर तय की गई है.

Also Read This: क्या वाकई पैसों को डबल करने का है सरकारी फॉर्मूला? जानें इस स्कीम की खासियत और रिटर्न का पूरा हिसाब

LGT Business Connextions IPO

LGT Business Connextions IPO

इश्यू डिटेल्स

इस IPO का आकार कुल 28.09 करोड़ रुपये है. इसमें से 25.28 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू से आएंगे, जिसमें 24 लाख नए शेयर जारी होंगे. इसके अलावा 3 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) भी शामिल है, जिसकी वैल्यू लगभग 2.81 करोड़ रुपये है. कंपनी ने प्रति शेयर की कीमत 107 रुपये तय की है.

निवेश के नियम (LGT Business Connextions IPO)

IPO में एक लॉट 1200 शेयरों का होगा. रिटेल निवेशकों को कम से कम 2,56,800 रुपये (2400 शेयर) लगाने होंगे. वहीं HNI निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश 3 लॉट यानी 3,85,200 रुपये तय है.

Also Read This: आईपीओ मार्केट में बड़ा धमाका: एंट्री से पहले जुटाई करोड़ों की राशि, जानिए क्या है खास

जुटाई गई रकम का उपयोग (LGT Business Connextions IPO)

कंपनी IPO से जुटाए गए फंड को तीन हिस्सों में खर्च करेगी:

  • करीब 10.44 करोड़ रुपये पूंजीगत खर्च (Capital Expenditure) पर
  • लगभग 7.70 करोड़ रुपये कार्यशील पूंजी (Working Capital) के लिए
  • शेष राशि कॉर्पोरेट उपयोग और अन्य सामान्य खर्चों पर

कंपनी का बिजनेस मॉडल (LGT Business Connextions IPO)

2016 में चेन्नई से शुरू हुई LGT Business Connextions Ltd. टूर और ट्रैवल सेक्टर में काम करती है. कंपनी होटल बुकिंग, एयरलाइन टिकट, क्रूज़ सर्विस, कार रेंटल और कॉर्पोरेट ट्रैवल पैकेज उपलब्ध कराती है. इसकी खासियत है MICE ट्रैवल सर्विसेज यानी मीटिंग्स, इंसेंटिव्स, कॉन्फ्रेंस और एग्ज़ीबिशन से जुड़े पैकेज. इसके अलावा वीज़ा प्रोसेसिंग और लोकल साइटसीइंग जैसी सेवाएं भी कंपनी देती है.

वित्तीय प्रदर्शन (LGT Business Connextions IPO)

वित्त वर्ष 2024–25 में कंपनी का प्रदर्शन मजबूत रहा. इस दौरान राजस्व में 13% की बढ़ोतरी हुई, जबकि शुद्ध लाभ (PAT) 44% बढ़कर 5.22 करोड़ रुपये पहुंच गया. कंपनी का रेवेन्यू 100.81 करोड़ रुपये और EBITDA 7.65 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.

Also Read This: सेंसेक्स ने फिर पलटी बाजी! 81,400 के पार, निफ्टी भी उछला, लेकिन कुछ सेक्टर्स खिसके नीचे

ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP)

बाजार जानकारों के अनुसार फिलहाल इस IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) शून्य पर चल रहा है. इसका मतलब यह है कि अनलिस्टेड मार्केट में अभी तक खास हलचल नहीं दिख रही है.

अन्य जानकारी (LGT Business Connextions IPO)

इस IPO का लीड मैनेजर Mark Corporate Advisors Pvt Ltd है, जबकि रजिस्ट्रार की जिम्मेदारी Skyline Financial Services Pvt Ltd निभा रही है. मार्केट मेकर के तौर पर Asnani Stock Broker Pvt Ltd जुड़ा है. कंपनी के प्रमोटर Wilfred Selvaraj और Padma Wilfred हैं.

Also Read This: Toyota Camry Sprint Edition: दमदार हाइब्रिड इंजन, लग्जरी फीचर्स और स्पोर्टी डिजाइन के साथ लॉन्च