LIC Investment Plan News: आधुनिक समय में लोगों के पास निवेश से लेकर बीमा खरीदने तक के कई विकल्प हैं, लेकिन आज भी ज्यादातर लोग भारतीय जीवन बीमा निगम में निवेश करते हैं. एलआईसी द्वारा दिए जाने वाले बीमा में सुरक्षा के साथ-साथ बीमा का लाभ भी दिया जाता है. इसके साथ ही कुछ पॉलिसी प्लान में टैक्स सेविंग का भी विकल्प मिलता है.
एलआईसी में कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है. अगर आप भी इस स्कीम में पैसा लगाना चाहते हैं तो एलआईसी रेगुलर प्रीमियम यूनिट लिंक्ड प्लान, SIIP में निवेश कर सकते हैं. इस बीमा योजना (insurance scheme) में 21 साल तक सालाना 40 हजार रुपए जमा कराने होंगे. maturity पूरी होने के बाद आपको तीन (LIC Policy News) गुना रकम दी जाएगी.
क्या हैं योजनाएं ?
यह सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट इंश्योरेंस प्लान यानी एसआईआईपी है. एलआईसी के एसआईआईपी प्लान में निवेशकों को 21 साल तक प्रीमियम देना होता है. इसमें प्रीमियम की राशि मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक और वार्षिक आधार (LIC Policy News) पर जमा की जा सकती है. अगर कोई investor सालाना विकल्प चुनता है और प्रीमियम जमा (LIC Policy News) करता है तो उसे 40,000 रुपये का निवेश (LIC Policy News) करना होगा.
अर्धवार्षिक विकल्प चुनने पर आपको 22,000 रुपये, तिमाही विकल्प के लिए 12,000 रुपये और मासिक विकल्प चुनने पर 4,000 रुपये हर महीने प्रीमियम का भुगतान करना होगा। इसमें ग्रेस पीरियड का भी विकल्प दिया गया है.
तिगुना लाभ कैसे प्राप्त करें ?
21 साल तक मासिक 4000 रुपए जमा करने पर आपका कुल निवेश 10,08,000 रुपए हो जाएगा. 21 साल बाद मेच्योरिटी पर आपको निवेशित राशि के अलावा लगभग 35 लाख रुपये मिलेंगे, जो आपकी निवेशित राशि के तीन गुना से अधिक होगा. SIIP योजना के तहत निवेशकों को 4,80,000 रुपये का बीमा कवर दिया जाता है.
कैसे उठा सकते हैं योजना का लाभ ?
आप इस पॉलिसी को ऑफलाइन और ऑनलाइन (LIC Investment Plan News) दोनों तरह से खरीद सकते हैं. ऑफलाइन योजना का लाभ लेने के लिए आप एलआईसी के किसी भी कार्यालय में जा सकते हैं. इसके साथ ही आप ऑनलाइन लाभ लेने के लिए एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
- 06 February Horoscope : इस राशि के छात्रों के लिए शुभ रहेगा आज का दिन, जानें आपके लिए क्या है खास …
- सीजीएसटी में रिश्वतखोरी मामला : CBI ने CGST अधीक्षक और ड्राइवर को 10 फरवरी तक लिया रिमांड पर, अन्य आरोपी भी हो सकते हैं गिरफ्तार
- हवस, हैवानियत और हवालातः रसोइया को देख डोली नियत, 2 युवकों ने बारी-बारी से किया रेप, फिर…
- पन्ना में फिर बाघ की दहशत: महिला पर किया हमला, चीखने पर बकरी लेकर भागा
- CM का एक अंदाज ऐसा भी…मुख्यमंत्री धामी ने की पेंटिंग, हल्द्वानी में हो रहे विकास कार्यों की सराहना की
इसे भी पढ़ें : भानुप्रतापपुर उपचुनाव : कांग्रेस और भाजपा ने झोंकी ताकत, CM बघेल रोड शो समेत 8 चुनावी सभा को करेंगे संबोधित
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक