आज उन निवेशकों के लिए बड़ा दिन है, जो लंबे समय से देश के सबसे बड़े IPO का इंतजार कर रहे थे. देश के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा IPO यानी LIC IPO आज खुलने जा रहा है. शेयर का भाव जानने और इससे जुड़ी तमाम जानकारी जानने के लिए नीचे Scroll कीजिए…
इस आईपीओ के जरिए सरकार अपने पूर्ण स्वामित्व वाली देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी में 3.5 फीसदी हिस्सेदारी बेच रही है और इसके जरिए सरकार की योजना बाजार से 21,000 करोड़ रुपये जुटाने की है. यहां बता दें कि इससे पहले देश के सबसे बड़े आईपीओ का तमगा ऑनलाइन पेमेंट सेवा प्रदान करने वाली पेटीएम के नाम था.
एलआईसी के शेयर का मूल्य दायरा 902-949 रुपये तय किया गया है, इसमें मौजूदा पॉलिसीधारकों और एलआईसी के कर्मचारियों के लिए कुछ शेयर आरक्षित रखे गए हैं. खुदरा निवेशकों और पात्र कर्मचारियों को 45 रुपये प्रति शेयर और पॉलिसीधारकों को 60 रुपये प्रति शेयर की छूट दी जाएगी. एलआईसी के शेयर 17 मई को बाजार में सूचीबद्ध होंगे, जबकि आईपीओ अलॉटमेंट की जानकारी 12 मई तक मिलेगी.
रिटेल निवेशक प्रति लॉट के हिसाब से बोली लगा सकते हैं. एक लॉट में 15 शेयर होंगे. यानी 949 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से देखें तो एक लॉट के लिए निवेशक को 14,235 रुपये निवेश करने होंगे. निवेशक इस बात का ध्यान रखे कि न्यूनतम एक और अधिकतम 14 लॉट के लिए बोली लगाया जा सकता है. इसका मतलब है कि अधिकतम दो लाख रुपये तक निवेशकर सकता है.
SBI YONO से ऐसे करें निवेश
भारतीय स्टेट बैंक की ओर से अपने ग्राहकों को जानकारी दी गई है कि बैंक के ग्राहक एलआईसी आईपीओ में एसबीआई योनो एप के जरिए भी निवेश कर सकते हैं. इसमें निवेश करने के लिए
- सबसे पहले अपने एसबीआई योनो (SBI YONO) एप को LogIn करें.
- लॉगइन करने के बाद इंवेस्टमेंट विकल्प पर क्लिक करे.
- ऐसा करने पर आपको डीमैट और ट्रेडिंग खोलना ऑप्शन दिखेगा. इस अकाउंट को खोले.
- इसके बाद आप आसानी से LIC IPO में निवेश कर सकते हैं.
- जानकारी के मुताबिक इस सुविधा के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा.
- Also Read – LIC से बड़ा IPO लाने की तैयारी में है मुकेश अंबानी… जाने इस IPO के बारे में
PAYTM के माध्यम से ऐसे खरीदें
- सबसे पहले पेटीएम मनी के होम स्क्रीन पर आईपीओ सेक्शन में जाएं.
- आप अगर पॉलिसीधारक है तो आईपीओ डिटेल्स पेज पर ‘ इंवेस्टर टाइप’ के नीचे पॉलिसीहोल्डर्स सेलेक्ट करें.
- ध्यान रहे कि पैन एलआइसी पॉलिसी से लिंक्ड हो और पेटीएम मनी के डीमैट अकाउंट से संबद्ध हो.
- अब LIC IPO विकल्प चुनकर इसमें ‘करंट ऐंड अपकमिंग’ टैब पर क्लिक करें.
- इसके बाद ‘अप्लाई नाउ’ ऑप्शन चुनें.
- अब बिड पेज खुलने पर नए पेज पर आप आवेदन के लिए प्राइस और क्वांटिटी अपडेट कर सकते हैं.
- फिर ‘एड यूपीआइ डिटेल्स’ सेक्शन में अपना यूपीआई आईडी अपडेट करें.
- अप्लाई पर क्लिक करते ही आवंटन की सूचना मिल जाएगी.
- ध्यान रहे आईसी का आईपीओ आज खुलकर 9 मई की शाम 5 बजे बंद हो जाएगा.
- Also Read – क्या होता है IPO? जानिए इसके बारे में…
इसे भी देखे – Share Market: डिफॉल्टर ब्रोकर से सतर्क! जानिए SEBI का नया नियम…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें