रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमेन मुकेश अंबानी LIC से भी बड़ा IPO लॉन्च करने की तैयारी में जूट गए है. एक मीडिया रिपोर्ट में ये बात सामने आई है कि जल्द ही टेलीकॉम कंपनी Jio शेयर बाजार में लिस्टेड हो जाएगी. कयास लगाए जा रहे है कि मुकेश अंबानी RIL की अगली बैठक (एजीएम) के दौरान इस बारे में घोषणा कर सकते हैं.

मुकेश अंबानी कर रहे बंटवारे पर मंथन? बच्चों में विवाद न हो, इस पर है फोकस

IPO में निवेश कर कमाई करने वालो के लिए ये फायदेमंद साबित हो सकता है. मुकेश अंबानी की योजना में उनकी दूरसंचार फर्म रिलायंस जियो प्लेटफॉर्म (आरजेपीएल) और आरआईएल की सहायक कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) के लिए अलग-अलग आईपीओ शामिल हैं.

इसे भी पढ़ेः धड़ाधड़ गिर रहे इस कंपनी के शेयर… कही ये शेयर आपके पास भी तो नहीं…

सूत्रों के मुताबिक, भारत में लिस्टिंग के साथ ही दोनों कंपनियों की ग्लोबल लिस्टिंग भी हो सकती है. रिलायंस जियो को अमेरिका में नैस्डैक प्लेटफॉर्म पर भी लिस्ट किया जा सकता है. नैस्डैक, टेक कंपनियों के लिए दुनिया का सबसे बड़ा मार्केटप्लेस है.

इन दोनों फर्मों के आईपीओ के माध्यम से, अंबानी 50,000 करोड़ रुपये से 75,000 करोड़ रुपये के बीच एक बड़ी राशि जुटाना चाहते हैं. इस आईपीओ बाद ये दोनों कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट हो जाएंगी.

इसे भी पढ़ेः आखिर Ratan Tata ने क्यो कहा “जिंदगी के आखिरी साल स्वास्थ्य के नाम समर्पित” जानिए इसके पीछे की वजह…

रिलायंस इन दोनों कंपनियों से अनुमानित रकम जुटा लेती है तो यह भारत में अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा. अभी एलआईसी का आईपीओ सबसे बड़ा माना जा रहा है. ये आईपीओ 21 हजार करोड़ का है. एलआईसी के आईपीओ की लॉन्चिंग 4 मई को होने वाली है.

इसे भी पढ़ेः LIC IPO: इस दिन खुल रहा LIC का IPO, जाने कैसे आप कर सकते है Invest