बच्चों के स्कूल बंद हो गए हैं और गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो गई है। अब ऐसे के बच्चों के साथ कहां घूमने जाए इसे लेकर सोच में पड़ गए हैं तो हम आपकी इसमें मदद कर सकते हैं। गर्मी के मौसम में पेड़ की ठंडी छांव मिल जाए तो क्या कहना और गर्मियों की छुट्टी में जंगल का दीदार हो जाए तो..तो फिर मजा ही आ जाना है। बच्चों को जानवरों को देखने का बहुत शौक होता है। इसके साथ ही जंगल शदियों पुरानी जीवन शैली को दर्शाता है।

ऐसे में आप अपने परिवार के साथ मध्य प्रदेश आ सकते हैं….और सागर स्थित वीरांगना दुर्गावती नौरादेही टाइगर रिजर्व घूमने जा सकते हैं। यहां के खूबसूरत नजारे और बाघों के रोमांचकारी दीदार आपकी इस यात्रा को ‘लाइफ टाइम बेस्ट ट्रिप’ बना देंगे। इस जगह में जो सबसे अच्छी बात है वो ये की यहां की सस्ती और अच्छी सुविधा आपका मन मोह लेंगे।

Wild animal: पेंच टाइगर रिजर्व में फिर दिखा ब्लैक पैंथर, पर्यटकों को हुआ दीदार, Video Viral

सबसे बड़ा है ये टाइगर रिजर्व

क्षेत्रफल की दृष्टि से देखा जाए तो ये सबसे बड़ा टाइगर रिजर्व है। जो मध्य प्रदेश के सागर, दमोह और नरसिंहपुर जिले की सीमाओं में बसा है। इस जंगल में 19 बाघ हैं, जो 6 रेंज में मूवमेंट करते हैं। यहां घूमने आए पर्यटकों को गर्मी के मौसम में नदी और तालाब के किनारे जानवरों का दीदार बड़े ही आसानी से हो जाते हैं। इसके साथ ही इस जंगल में बाघों के अलावा भालू, चिंकारा, चीतल, सांभर, नीलगाय, मगरमच्छ, बारहसिंघा और हाथी भी पाए जाते हैं।

टाइगर रिजर्व की खूबसूरती

वीरांगना दुर्गावती नौरादेही टाइगर रिजर्व विंध्य पर्वतमाला के नजदीक बना है। जिसमें मिश्रित और छिछले वन हैं। इसके साथ ही इसमें 49 से अधिक प्रजातियों की झाड़ियां, 18 से ज्यादा प्रकार की बेल-लताएं, 92 से ज्यादा प्रजातियों के पेड़ और 35 से ज्यादा प्रकार की घास पाई जाती है। इसके साथ ही इसमें महुआ, खैर, करंज, तेंदू, बेल के वृक्ष भी हैं। जिसमें तेंदुआ, भेड़िया, जंगली कुत्ते के साथ 250 से ज्यादा प्रजातियों के पक्षी, जलचर और शाकाहारी-मांसाहारी जीव रहते है।

एक और सचिन की LOVE STORY: इस कदर प्यार चढ़ा परवान, पेरू से भारत पहुंची युवती, जल्द लेंगे सात फेरे

इतने रुपए कर सकेंगे जगंल सफारी

नौरादेही टाइगर रिजर्व में 125 रुपए प्रति व्यक्ति एंट्री फीस है। जंगल की सफारी करना चाहते हैं तो 2000 रुपए में जिप्सी बुक हो जाएगी। जिसमें एक जिप्सी में 6 लोग सफारी का मजा उठा सकते हैं। वहीं साइट पर घुमाने के लिए गाइड 300 रूपए में मिलता है। ऐसे में 3000 रूपए में आप जंगल सफारी का आनंद ले सकते हैं।

चलिए अब रहने की बात करते हैं

रेस्ट हाउस में रुकने के लिए यहां कई रूम बनाए गए हैं, जिनमें 24 घंटे के लिए नॉन एसी रूम का किराया 1000 से लेकर 1500 तक है। वहीं एसी सर्विस रूम का किराया 2000 रूपए है।

MP लोकसभा चुनाव पुनर्मतदान अपडेटः चार मतदान केंद्रों पर अब तक 45 % से अधिक वोटिंग

अब खाना भी जान लीजिए

यहां आपको बेहद कम दाम में देसी और सादा खाना मिलता है। इस लिहाज से यहां पर अगर आप अपने परिवार के साथ जाएंगे तो रहना, खाना और जंगल सफारी का मात्र 5000 से भी कम खर्च होगा। तो इस बार की गर्मियों की छुट्टी पर जरूर करें इस जंगल का दीदार।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H