रायपुर. रिश्ते बहुत नाजुक होते हैं, अगर उन्हें ठीक से सहेज कर नहीं रखा गया तो इनके टूटने की पूरी संभावना रहती हैं. आज की डेट में बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड बनाना कोई बड़ी बात नहीं है. अक्सर बच्चे स्कूल के समय से ही इन सबके चक्करों में पड़ जाया करते हैं. लेकिन कई साल रिलेशनशिप में रहने के बावजूद आजकल लोग आसानी से ब्रेकअप कर लेते हैं.
इसकी वजह लडक़ो की वो आदतें हो सकती हैं, जिनसे लड़कियां हद से ज्यादा परेशान हो जाती हैं. आज हम लडक़ों की उन आदतों के बारे में जो किसी भी लडक़ी को परेशान कर सकती हैं, आइए जानते है. ये तो सभी जानते हैं कि लड़कियों को सजने संवरने का बहुत शौक होता है, लेकिन उन्हें यह नहीं पसंद होता कि उनका पार्टनर सजने संवरने में दिलचस्पी लें. लड़कियों को कभी भी ऐसे लडक़े नही पसंद आते जो लंबे समय तक शीशे के आगे खड़े रहते हैं. लड़कियों की पहली पसंद रफ-टफ लडक़े होते हैं.
रिलेशनशिप की शुरुआत में आप उन्हें आकर्षित करने के चक्कर में बहुत सारे झूठ बोल देते हैं, लेकिन उसके बाद उन्हें निभा नहीं पाते हैं. साथ रहने के बाद जब आपके पार्टनर को उसका सच पता लगता है तो यह बात उन्हें बहुत बुरी लगती है. आप पर बना उनका विश्वाश डगमगा जाता है और अगर झूठ ज्यादा बड़ा है तो उन्हें धोखे की फिलिंग आती है. यह आपका रिश्ते को खत्म होने की कगार पर भी ला सकता है. इसलिए कभी भी लडक़ी को इम्प्रेस करने के लिए झूठ का सहारा न लें. आप जैसे हैं वैसे ही खुद को उनके आगे रखें.
कई लड़के ऐसे होतो हैं जो खुलकर अपने प्यार का इजहार नहीं कर पाते हैं और दूसरों से अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में छुपाते हैं. जबकि लड़कियां चाहती हैं कि उसका पार्टनर सबके सामने उसकी तारीफ करें और उसे सम्मान दे. इसके अलावा लड़की से बात करते समय उसकी बातों पर ध्यान नहीं देना और हर समय बस अपनी तारीफों के पुल बांधने वाले लड़कों से भी लड़कियां दूर ही रहना पसंद करती हैं.