शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के कई शहरों में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने कल यानी सोमवार को आठ संभागों में बिजली गिरने की संभावना जताई है. इसके अलावा लगभग दर्जनभर शहरों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया गया है.
इसे भी पढ़ें : विधानसभा सत्र आगे बढ़ाने की मांग पर कैबिनेट मंत्री का तंज, कहा- कमलनाथ की किसी उद्योगपति के साथ होगी बैठक!
मौसम विभाग ने रीवा, दमोह, सागर, छतरपुर, बैतूल, रतलाम, आगर, नीमच, मंदसौर, अशोक नगर, शिवपुर जिले में भारी बारिश की चेतवानी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया. वहीं सागर, रीवा, उज्जैन, इंदौर, भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर-चंबल संभाग में तेज गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई है. ऐसे में मौसम खराब होने की स्थिति में विभाग ने लोगों को सावधान रहने की भी बात कही है।
इसे भी पढ़ें : ‘महाराज’ से टक्कर लेंगे राघौगढ़ के ‘राजकुमार’, ग्वालियर चंबल संभाग की कमान सौंपने की चाचा ने की वकालत
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के कई जिलों में बिजली गिरने से अब तक लगभग 11 से अधिक लोगों की मौतें हुई हैं. वहीं देशभर में 70 से अधिक लोग गाज की चपेट में आ चुके हैं। मौसम विभाग की 19 जुलाई के लिए जारी चेतावनी में एक बार फिर प्रदेश के 9 संभागों में गाज गिर सकती है।
मानसून की बेरुखी से किसान परेशान
बता दें कि प्रदेश में एक तरफ जहां कई संभागों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है, वहीं दूसरी तरफ मानसून की बेरुखी को लेकर किसान खासे परेशान हैं। प्रदेश में अब भी कई क्षेत्रों में भीषण गर्मी है। ऐसे में किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीर साफ देखी जा रही है। केवल फसल के भरोसे जीवन-यापन करने वाले सैकड़ों किसान बारिश नहीं होने की वजह से अब तक बोवनी पूरी नहीं कर पाए हैं।
इसे भी पढ़ें : चंबल में डकैतों का आतंक जारी, कांग्रेस ने BJP और पुलिस पर लगाया गु्ड्डा गुर्जर को संरक्षण देने का आरोप
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक