मध्य प्रदेश में मानसून का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। 20 जून तक इसकी एंट्री होने की संभावना जताई जा रही है। इस बीच प्रदेश के दो अलग-अलग जिलों में आसमानी बिजली का कहर देखने को मिला है। ग्वालियर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से जहां चार लोगों की मौत हो गई है। तो वहीं कटनी में बिजली गिरने से 8 बकरियों की जान चली गई। 

ग्वालियर में आसमानी बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत, एक गंभीर

सतीश दुबे, डबरा। ग्वालियर के भितरवार विकासखंड के ग्राम करहिया में आकाशीय बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि खेत का सीमांकन कराते समय बिजली गिरी, जिसमें 4 लोग इसकी चपेट में आकर मौत की नींद में चले गए। वहीं एक की हालत गंभीर बताया गया है जिसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। फिलहाल इस घटना में आगे की कार्रवाई जारी है।

कटनी में बिजली की चपेट में आने से 8 बकरियों की गई जान 

अनूप दुबे, ढीमरखेड़ा। कटनी जिले की ढीमरखेड़ा तहसील के ग्राम छाहर में देर शाम बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से किसान नरबद सिंह की आठ बकरियो की मौत हो गई। किसान ने घटना की सूचना पुलिस और पशु विभाग के अधिकारीयों को दी। मौके पर पहुंची  टीम ने मुआयना कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m