एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक महिला टीचर ने बर्बरता की सारी हदें पार कर दी. कक्षा 2 के एक मासूम छात्र को पहाड़ा नहीं सुना पाने पर बेरहमी से पीटा. यहीं नहीं शिक्षिका ने सात साल के छात्र के मुंह में डंडा भी डाल दिया. बच्चे के पिता की तरफ से शिक्षिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

पूरा मामला यूपी के प्रयागराज जिले का है. उरुवा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय ओनौर में महिला टीचर ने शनिवार को पहाड़ा न सुना पाने पर एक छात्र की बर्बरता से पिटाई की. जब उसका गुस्सा नहीं थमा तो उसने बच्चे के मुंह में डंडा डाल दिया. इस घटना के बाद से घायल बच्चा आज भी खौफ में है. बता दें कि ओनौर गांव के अनिल कुमार प्रजापति का बेटा अंकित कुमार प्रजापति (7) क्लास-2 का छात्र है. उसी स्कूल में रोशनी मिश्रा सहायक अध्यापक के पद पर तैनात हैं. रोशनी ने अंकित से पहाड़ा सुनाने को कहा. जब वह नहीं सुना पाया तो उसको पहले थप्पड़ मारना शुरू किया. इससे भी जब महिला टीचर का मन शांत नहीं हुआ तो उसने बच्चे के मुंह में डंडा डाल दिया. इससे बच्चे को अंदरूनी चोट लग गई. जब रोता हुआ बच्चा घर पहुंचा तो उसने अपने मां-बाप से इसकी शिकायत की. बताया कि टीचर ने कैसे बेरहमी से उसे पीटा है.

इसे भी पढ़ें – मासूम पर शिक्षिका की बर्बरताः टीचर ने ढाई साल के बच्चे को जड़ा तमाचा, गाल पर छप गया पंजे का निशान, शिकायत पर दी टीसी काटने की धमकी…

छात्र पहाड़ा नहीं सुना पाया तो की बेरहमी से पिटाई, टीचर निलंबित

प्रयागराज के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने परिजनों की शिकायत और सबूतों के आधार पर आरोपी शिक्षिका रोशनी मिश्रा को निलंबित कर दिया गया है. आगे की विभागीय कार्रवाई के लिए जांच की जा रही है. यह गंभीर बात है. शिक्षा-व्यवस्था में अगर कोई बच्चा नहीं पढ़ता है तो उसकी ज्यादा से ज्यादा काउंसलिंग करनी चाहिए न कि पीट-पीटकर उसे घायल कर देना चाहिए. दूसरी तरफ इस घटना को लेकर परिजनों की ओर से शिकायत मिलने के बाद मेजा थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. एसओ मेजा धीरेंद्र सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. अंकित का मेडिकल कराया गया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक