रायगढ़. शहर के कार्मेल कान्वेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल में नर्सरी के बच्चे को टीचर में जोरदार थप्पड़ मार दिया. जिससे बच्चे के गाल पर गहरे निशान पड़ गए और बच्चे को तेज बुखार आने लगा. स्कूल की छुट्टी के समय जब बच्चे के पालक स्कूल लेने गए, तब उन्होंने बच्चे के साथ हुई मारपीट के संबंध में क्लास टीचर से बात किया और इसकी शिकायत प्रिंसिपल से जाकर की. जिसके बाद प्रिंसिपल के साथ स्कूल की एक टीचर शैली ने बच्चे के पालक को टीसी देने का धमकी दी. बच्चे की पिता ने कलेक्टर से की शिकायत है. कलेक्टर ने जांच कमेटी बनाकर जांच के निर्देश दिए हैं.

वैसे तो कार्मेल कान्वेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल हमेशा से तुगलकी फरमान के लिए प्रसिद्ध है. इसकी पुनरावृत्ति कल देखने को मिली. शहर के दरोगापारा निवासी विधान चंद्र गांधी ने कलेक्टर को लिखित आवेदन देकर बताया कि उनका बेटा पार्थ गांधी उम्र 2 साल 8 माह कार्मेल कान्वेंट स्कूल में नर्सरी-बी का छात्र है. जिसे कल स्कूल की छुट्टी होने के समय लेने गया था तब उसके गाल पर सूजन और मारने का निशान था. बच्चा बहुत ज्यादा डर-सहमा था.

पार्थ गांधी ने बताया कि उसकी क्लास टीचर सोनिया पटेल ने मारा है. घटना की गंभीरता को देखते हुए आज जिला प्रशासन ने घटना की जांच के लिए टीम भेजा है, जिसमें शिक्षिका सोनिया पटेल को स्कूल प्रबंधन ने निकालने की बात कही है. हो सकता है स्कूल की एक और टीचर शैली जिसने टीसी ले जाने की बात कही थी उस पर भी प्रबंधन कार्रवाई कर सकता है.