एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने अपनी पत्नी लिन लैशराम (Lin Laishram) की प्रेग्नेंसी के बीच उनका बर्थडे सेलिब्रेट किया है. लिन लैशराम ने खुद अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. फोटोज में उनके साथ दोस्तों और परिवार नजर आ रहे हैं.

लिन ने शेयर किया बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज

बता दें कि लिन लैशराम (Lin Laishram) द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए फोटो में उनके कई फ्रेंड्स नजर आ रहे हैं. पहली फोटो में वो अपने पति रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) के साथ दिख रही हैं. दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं. इस कपल के अलावा इन फोटोज में एक्टर विजय वर्मा, सयानी गुप्ता और अंजलि आनंद भी नजर आ रहे हैं.

Read More – ‘जहां से घुसने की कोशिश करोगे, वहां एक हिंदुस्तानी फौजी खड़ा पाओगे’ Sunny Deol ने दुश्मनों को दी धमकी, Border 2 का टीजर रिलीज …

अपने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिन लैशराम (Lin Laishram) ने कैप्शन में लिखा, ‘प्यार, दोस्तों के साथ हंसी और कृतज्ञता से भरे दिल के साथ पूरा हुआ जन्मदिन का जश्न. आने वाले समय में एक और प्यारी सी खुशखबरी. जन्मदिन की शुभकामनाओं और ढेर सारे प्यार के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद.’

Read More – 29 साल बाद Sunny Deol के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे Akshaye Khanna

रणदीप हुड्डा का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें, तो रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) को आखिरी बार इसी साल आई फिल्म ‘जाट’ (Jaat) में देखा गया था. जिसमें वो नेगेटिव रोल में नजर आए थे. वहीं, अब साल 2026 में वो हॉलीवुड की फिल्म ‘मैचबॉक्स’ (Matchbox) का हिस्सा बनने जा रहे हैं. इसके अलावा वो फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ और फिल्म ‘ओ रोमियो’ में नजर आने वाले हैं. रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने साल 2023 में लिन लैशराम (Lin Laishram) से मणिपुर के इंफाल में शादी किया था.