लखीमपुर. यूपी के लखीमपुर खीरी में एक लाइनमैन ने अपने ट्रांसफर की बात की तो जूनियर इंजीनियर ने ऐसी शर्मनाक बात कही कि उसे सुनकर लाइनमैन ने मौत को गले लगा लिया. पलिया तहसील इलाके में एक पावर हाउस पर तैनात लाइनमैन ने आत्मदाह कर लिया. इस मामले में परिजनों ने बिजली विभाग के जुनियर इंजीनियर पर मृतक को परेशान करने समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
परिजनों का आरोप है कि पलिया में ट्रांसफर कराने के लिए जेई पैसे मांग रहा था. इसके अलावा लाइनमैन गोकुल यादव को टॉर्चर भी किया जा रहा था. आए दिन होने वाली इस किरकिरी से लाइनमैन परेशान हो चुका था और डिप्रेशन में था.
घर से 50 किमी दूर थी पोस्टिंग
गोकुल पलिया का रहने वाला था. लेकिन उसकी तैनाती घर से 50 किलोमीटर दूर अलीगंज में थी. परिवार के मुताबिक उसका ट्रांसफर होता रहता है. इसलिए वह पलिया में ही अपना ट्रांसफर कराना चाहता था.
खेत की रखवाली करने गए किसान की धारदार हथियार से हत्या, खून से लथपथ मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
जेई की बात से आहत था लाइनमैन
जेई ने ट्रांसफर करने के लिए जब लाइनमैन कुछ कहा तो वह इस तरह आहत हुआ कि उसने घर आकर खुद को आग के हवाले कर दिया. जिस समय ये हादसा हुआ उसके परिजन बाहर थे. परिवार वालों को जब घटना की खबर लगी तो वे घर पहुंचे और लाइनमैन को लखीमपुर ले गए. जहां से उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. रविवार को उसकी मौत हो गई. लेकिन मरने से पहले लाइनमैन ने जेई के खिलाफ बयान दिया था.
लाइनमैन का बयान
मृतक लाइनमैन ने मरने से पहले अपने बयान में बताया कि बिजली विभाग में तैनात जेई ने उसका ट्रांसफर कराने के बदले उसकी बीवी को पास भेजने की बात कही थी. इसी बात से आहत होकर उसने ये कदम उठाया है. मृतक के बयान का वीडियो मीडिया में वायरल होने के बाद आखिरकार बिजली विभाग हरकत में आया. डीएम ने जेई को सस्पेंड करते हुए मामले की जांच का आदेश दे दिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक