स्पोर्ट्स डेस्क. स्टार खिलाड़ी लियोनल मेस्सी (Lionel Messi) विश्व कप (world Cup) से पहले अर्जेन्टीना के अंतिम अभ्यास मैच के दौरान पूरे समय मैदान पर रहे और इस दौरान गोल भी दागा. जिससे उनकी टीम ने यूएई को 5-0 से हरा दिया. खिताब के प्रबल दावेदारों में शामिल अर्जेन्टीना ने इसके साथ ही अपने अजेय क्रम को 36 मैच तक पहुंचा दिया. मेस्सी ने मध्यांतर से पहले टीम की ओर से चौथा गोल दागा.
इससे पहले मेस्सी ने जूलियन इवारेज की गोल करने में मदद भी की जिन्होंने 17वें मिनट में अर्जेन्टीना को बढ़त दिलाई. टीम की ओर से एंजेल डि मारिया ने दो गोल दागे जबकि जोकुन कोरिया ने एक गोल किया.
स्टार खिलाड़ी का अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 91 गोल किया
मेस्सी (Lionel Messi) अर्जेन्टीना के लिए पिछले पांच मैच में 10 गोल कर चुके हैं और उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय गोल की संख्या को 91 तक पहुंचाया. अर्जेन्टीना विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत 22 नवंबर को ग्रुप-सी में सऊदी अरब के खिलाफ करेगा. दूसरी तरफ जर्मनी ने पदार्पण कर रहे निकलास फल्करुग के गोल से मस्कट में ओमान को 1-0 से हराया. पोलैंड ने वारसॉ में क्रिस्टोफ पियाटेक के अंतिम लम्हों में दागे गोल से चिली को 1-0 से हराया. इस मैच में स्टार खिलाड़ी रॉबर्ट लेवानदोवस्की नहीं खेले लेकिन उनके विश्व कप में 22 नवंबर को मैक्सिको के खिलाफ टीम के पहले मैच में खेलने की उम्मीद है.
मैक्सिको को अपने अंतिम अभ्यास मैच में स्पेन के गिरोना में स्वीडन के खिलाफ 1-2 से हार झेलनी पड़ी. क्रोएशिया ने रियाद में आंद्रेज क्रामारिक के गोल से सऊदी अरब को 1-0 से हराया.
इसे भी पढ़ें :
- SpadeX मिशन की सफल डॉकिग पर सीएम साय ने इसरो और देशवासियों को दी बधाई, कहा- अंतरिक्ष में भारत की एक और ऐतिहासिक उपलब्धि
- Samsung Galaxy S25 Ultra: AI तकनीक में नए आयाम, Sketch to Image फीचर से लेकर स्मार्ट असिस्टेंट तक…
- Delhi BJP Candidates List: बीजेपी की आखिरी लिस्ट में कई चौंकाने वाले नाम! आज हो सकता है ऐलान, जानें अब तक किसे कहां से मिला टिकट
- फ्लैट में अचानक लगी भीषण आग, युवक ने तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, अस्पताल में तोड़ा दम
- पंजाब सरकार और डीसी ऑफिस के कर्मचारियों के बीच मीटिंग, बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए कर्मचारी