निशा मसीह रायगढ़. उड़ीसा सीमा से लगे ग्राम धनुवार डेरा के जंगलों में शेर आने की आहट से गांव के लोग खासे दहशत में है. ग्राम धनुवार डेरा और एकताल के अलावा गजमार पहाड़ी के आसपास बड़े जंगल हैं. जिसमें कई बार तेन्दुए के आने की पुष्टि हो चुकी है. इसके अलावा एक साल पहले इसी जंगल में बड़े शेर के पंजे वाले निशान भी मिले थे.

इसके बाद एक बार फिर से दो शेर के पंजे जंगलो में देखे गये हैं. जिसके चलते ग्रामीण काफी डरे हुए हैं. ग्रामीण हिमांशु चौहान और दिलीप साव का कहना है कि गांव के आस पास शेर के पंजे देखे जाने के बाद से ही क्षेत्र में दहशत व्याप्त है.

वन विभाग के अधिकारी सीधे सीधे इसके लिए जांच के बाद ही कुछ कहने की बात कह रहे हैं. रायगढ़ वन मंडल के रेंजर आर सी यादव का कहना है कि इस इलाके में शेर आने की जानकारी नहीं मिली है और जो पंजे दिखाए जा रहे हैं वो शेर के नहीं है. मौके पर जांच करवाने के लिए टीम भेजी जाएगी और उसके बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि गांव में शेर है या नही.

वन विभाग की इस दलील के बाद भी अब तक ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. वे गांव में शेर की आहट से डरे हुए हैं. शेर की दहशत इस गांव में इतनी है कि लोग शाम होते ही अपने अपने घरों में दुबक जाते हैं और फिर सुबह होने पर ही घर से बाहर निकलते हैं.