नितिन नामदेव, रायपुर। प्रदेश में शराबबंदी को लेकर पक्ष और विपक्ष एक-दूसरे को कोसने में लगे हुए हैं. इस बीच रविवार को बीजेपी वरिष्ठ नेता और पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने अपनी सरकार से शराबबंदी की मांग की. ननकीराम के शराबबंदी की मांग पर कांग्रेस ने चुटकी कसा है. कांग्रेस ने कहा कि हमारे शासनकाल में बीजेपी नेता शराबबंदी की बात करते थे. अब उनकी सरकार आ गई है तो प्रदेश में शराबबंदी लागू हो.

ननकीराम कंवर की सीएम विष्णुदेव साय से शराबबंदी की मांग पर कांग्रेस के संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि पिछले पांच साल में भाजपा के नेता शराबबंदी की बात करते थे. अब भाजपा की सरकार बन गई है. शराबबंदी को लेकर भाजपा का क्या स्टैंड? ये भाजपा बताए. पूर्ववर्ती सरकार में शराब की खपत कम थी. पूर्ववर्ती सरकार में 100 शराब दुकानें बंद की गई थी. ननकीराम कंवर गंभीर हैं तो सीएम के पास जाकर दबाव बनाए. कांग्रेस की मांग है कि प्रदेश में शराबबंदी लागू हो.

ननकीराम कंवर ने सीएम साय से की शराबबंदी की मांग

बता दें कि बीते रविवार को ननकीराम कंवर ने कहा कि आदिवासी समाज के लिए नशाबंदी करना चाहिए. सरकार नहीं मानी तो मैं अकेला तो नहीं कर सकता. 5 कक्षा से दारू छोड़ा हूं. कुछ लोग हैं जो शराबबंदी के पक्ष में होंगे. सर्व सम्मति से नहीं तो सभी के सहमति से होना चाहिए. अगर ये समाज नशाबंदी कर दे तो इस आदिवासी समाज को कोई पीछे नहीं धकेलेगा.

आगे उन्होंने सीएम साय से निवेदन करते हुए कहा, हमारे मुखिया को आदिवासियों के लिए नशाबंदी करना चाहिए. जनजातियों के लिए करना चाहिए. पूर्व सीएम ने नशाबंदी का ऐलान किया था. हम नहीं कर सकते थे. कांग्रेस दारू बेचती थी, अभी पेपर में भी आया है कि कितने लोग जेल जा रहे हैं.