Rajasthan News: शराबबंदी वाले राज्य गुजरात में अवैध शराब की सप्लाई जोरों पर है। बता दें कि देर रात पुलिस ने बाड़मेर बॉर्डर पर बड़ी कार्रवाई करते हुए गुजरात जा रहे शराब के खेप को जब्त किया है।
बता दें पुलिस ने नेशनल हाईवे पर कार्रवाई करते हुए 20 लाख की अवैध शराब जब्त की है। पुलिस ने गुजरात नंबर प्लेट लगे एक टैंकर से 411 शराब के कार्टन बरामद किए हैं।
इस मामले में बाड़मेर एसपी दिगंत आनंद ने जानकारी दी कि पुलिस को कार्टन से पंजाब निर्मित अलग-अलग ब्रांड की 4932 बोतले मिलीं हैं। अवैध शराब और टैंकर को जब्त कर ड्राइवर जोगाराम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने यह कार्रवाई मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर की थी। पुलिस की टीम ने नेशनल हाईवे पर भांडियावास में नाकाबंदी की। इस दौरान पुलिस को नेशनल हाईवे 25 पर भांडियावास गांव संस्कार स्कूल के पास गुजरात के नंबर प्लेट वाला एक टैंकर आता दिखा।
चालक ने पूछताछ के दौरान बताया कि ट्रैंकर में तेल है। मगर पुलिस ने अपनी शंका दूर करने के लिए तेल टैंकर की तलाशी ली। जांच के दौरान पुलिस को पूरा टैंकर शराब की पेटियों से भरा मिला। टैंकर में से पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब 411 कार्टन से 4932 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गईं। पुलिस ने चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- ‘बुधनी और विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी की जीत को लेकर ऊर्जा मंत्री ने किया बड़ा दावा, कांग्रेस पर कसा तंज, बोले- हार उन्हें दिख रही
- शेयर मार्केट, मोटा मुनाफा और ठगी: जामताड़ा की तर्ज पर चल रहे ‘फर्जी कॉल सेंटर’ का पर्दाफाश, 21 आरोपी पकड़ाए
- औरंगाबाद में महज 5 रुपए के लिए दुकानदार ने ग्राहक को मारी चाकू, जानें पूरा मामला?
- मुख्यमंत्री साय की पहल पर केंद्र सरकार से 230 करोड़ की मिली मंजूरी, नगरीय निकायों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए अधोसंरचना को किया जाएगा मजबूत
- Delhi-NCR Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण काफी बढ़ा, लागू करना पड़ा GRAP 3