Rajasthan News: शराबबंदी वाले राज्य गुजरात में अवैध शराब की सप्लाई जोरों पर है। बता दें कि देर रात पुलिस ने बाड़मेर बॉर्डर पर बड़ी कार्रवाई करते हुए गुजरात जा रहे शराब के खेप को जब्त किया है।
बता दें पुलिस ने नेशनल हाईवे पर कार्रवाई करते हुए 20 लाख की अवैध शराब जब्त की है। पुलिस ने गुजरात नंबर प्लेट लगे एक टैंकर से 411 शराब के कार्टन बरामद किए हैं।
इस मामले में बाड़मेर एसपी दिगंत आनंद ने जानकारी दी कि पुलिस को कार्टन से पंजाब निर्मित अलग-अलग ब्रांड की 4932 बोतले मिलीं हैं। अवैध शराब और टैंकर को जब्त कर ड्राइवर जोगाराम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने यह कार्रवाई मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर की थी। पुलिस की टीम ने नेशनल हाईवे पर भांडियावास में नाकाबंदी की। इस दौरान पुलिस को नेशनल हाईवे 25 पर भांडियावास गांव संस्कार स्कूल के पास गुजरात के नंबर प्लेट वाला एक टैंकर आता दिखा।
चालक ने पूछताछ के दौरान बताया कि ट्रैंकर में तेल है। मगर पुलिस ने अपनी शंका दूर करने के लिए तेल टैंकर की तलाशी ली। जांच के दौरान पुलिस को पूरा टैंकर शराब की पेटियों से भरा मिला। टैंकर में से पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब 411 कार्टन से 4932 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गईं। पुलिस ने चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- नारी सशक्तिकरण का माध्यम बनेगा प्रयागराज महाकुंभ, श्रद्धालुओं को बोतल बंद गंगाजल उपलब्ध कराएंगी महिलाएं
- 31 मार्च 2030 तक लागू रहेगी प्रदेश में नई औद्योगिक नीति, मंत्री देवांगन ने कहा- इससे प्रदेश में बेहतर वातारण का होगा निर्माण
- टोनही प्रताड़ना से पीड़ित परिवार से मिले अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के सदस्य, डॉ. दिनेश बोले – अंधविश्वास में न आएं ग्रामीण, कोई नारी टोनही नहीं
- भाजपा नेता की दबंगई: छापा मारने पहुंची आबकारी टीम के साथ की गाली-गलौज, जमकर किया हंगामा
- Utpanna Ekadashi: उत्पन्ना एकादशी कब मनाई जाएगी, इस दिन श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ सर्वश्रेष्ठ…