Rajasthan News: शराबबंदी वाले राज्य गुजरात में अवैध शराब की सप्लाई जोरों पर है। बता दें कि देर रात पुलिस ने बाड़मेर बॉर्डर पर बड़ी कार्रवाई करते हुए गुजरात जा रहे शराब के खेप को जब्त किया है।
बता दें पुलिस ने नेशनल हाईवे पर कार्रवाई करते हुए 20 लाख की अवैध शराब जब्त की है। पुलिस ने गुजरात नंबर प्लेट लगे एक टैंकर से 411 शराब के कार्टन बरामद किए हैं।
इस मामले में बाड़मेर एसपी दिगंत आनंद ने जानकारी दी कि पुलिस को कार्टन से पंजाब निर्मित अलग-अलग ब्रांड की 4932 बोतले मिलीं हैं। अवैध शराब और टैंकर को जब्त कर ड्राइवर जोगाराम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने यह कार्रवाई मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर की थी। पुलिस की टीम ने नेशनल हाईवे पर भांडियावास में नाकाबंदी की। इस दौरान पुलिस को नेशनल हाईवे 25 पर भांडियावास गांव संस्कार स्कूल के पास गुजरात के नंबर प्लेट वाला एक टैंकर आता दिखा।
चालक ने पूछताछ के दौरान बताया कि ट्रैंकर में तेल है। मगर पुलिस ने अपनी शंका दूर करने के लिए तेल टैंकर की तलाशी ली। जांच के दौरान पुलिस को पूरा टैंकर शराब की पेटियों से भरा मिला। टैंकर में से पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब 411 कार्टन से 4932 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गईं। पुलिस ने चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- सीजीएसटी में रिश्वतखोरी मामला : CBI ने CGST अधीक्षक और ड्राइवर को 10 फरवरी तक लिया रिमांड पर, अन्य आरोपी भी हो सकते हैं गिरफ्तार
- हवस, हैवानियत और हवालातः रसोइया को देख डोली नियत, 2 युवकों ने बारी-बारी से किया रेप, फिर…
- पन्ना में फिर बाघ की दहशत: महिला पर किया हमला, चीखने पर बकरी लेकर भागा
- CM का एक अंदाज ऐसा भी…मुख्यमंत्री धामी ने की पेंटिंग, हल्द्वानी में हो रहे विकास कार्यों की सराहना की
- रायपुर-धमतरी में Income Tax का छापा: सराफा कारोबारियों ने 15 करोड़ रुपये किया सरेंडर, दस्तावेजों को सीज कर लौटी टीम