मेरठ: डिग्री कालेज में बन रही थी शराब, शिक्षा के मंदिर को बना दिया दारू का अड्डा
दिल्ली। उत्तर प्रदेश में अपराध के एक अनोखे मामले में शराब कारोबारियों ने शिक्षा के मंदिर को ही दारू बनाने का अड्डा बना दिया।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में तीन साल से बंद पड़े एक डिग्री कॉलेज में अवैध शराब की फैक्टरी चलाई जा रही थी। इस अवैध शराब फैक्टरी में मशहूर ब्रांड के रैपर लगाकर शराब की सप्लाई होती थी। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर एक हजार पेटी शराब बरामद की है। इस अपराध के मुख्य आरोपी सचिन की तलाश में पुलिस छापेमारी कर उसे पकड़ने के प्रयास में लगी है।
दरअसल, मेरठ के जानी कस्बे के पास पेपला गांव का महेंद्र प्रताप डिग्री कॉलेज तीन साल से बंद पड़ा है। जब मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कॉलेज में छापा मारा तो वहां पर शराब की अवैध फैक्टरी चलती मिली। पुलिस ने तीन आरोपी विकास, भूरा और चौकीदार जाकिर को गिरफ्तार कर लिया है। डिग्री कॉलेज में भारी मात्रा में यह शराब आगामी पंचायत चुनाव के लिए तैयार हो रही थी। बताया गया कि पिछले दो महीने से शराब की मांग बढ़ रही थी। पंचायत चुनाव के अलावा भी गांव-गांव में शराब बेचने वालों के पास यह शराब जा रही थी।