कुमार उत्तम की रिपोर्ट..

मुजफ्फरपुर. शराबबंदी वाले बिहार में एंबुलेंस की कारामात…… मरीज की जगह शराब की ढुलाई कर रहा है एम्बुलेंस…. चौंकिए नहीं हकीकत है एम्बुलेंस में खोजने पर मरीज नहीं शराब जरूर निकल जाएगा. शराब तस्करी में नया प्रयोग एम्बुलेंस से शराब ढोए जा रहे हैं.

अब नया तरीका ढूंढ निकाला

बिहार में पूर्ण शराब बंदी के बाबजूद शराब तस्कर तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं..शराब तस्करी के लिए नया नया तरकीब अपना रहे है..पहले तेल टैंकर,गैस टैंकर,पुलिस लिखी गाड़ी,प्रेस लिखी गाड़ी,टूरिस्ट बस से शराब की तस्करी कर चुके हैं ..अब नया तरीका ढूंढ निकाला है..

सायरन बजाकर चालक जा रहा था

मुजफ्फरपुर से शराब तस्करी का अनोखा मामला सामने आया है..एम्बुलेंस में मरीज की जगह शराब की खेप ढोई जा रही है.एम्बुलेंस का सायरन बजाकर चालक जा रहा था..

किसी को शक भी नही

यह एम्बुलेंस पश्चिम बंगाल से शराब की खेप लेकर मुजफ्फरपुर पहुचा. रास्ते मे किसी को शक भी नही हुआ..डिलेवरी की तैयारी चल ही रही थी..इसी दौरान उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली कि पस्चिम बंगाल से एम्बुलेंस से शराब की खेप मुजफ्फरपुर पहुची है एक टीम गठित कर एम्बुलेंस को रोककर तलासी ली गई.

चालक को गिरफ्तार कर लिया.

कुछ नही मिला..चारो तरफ देखने के बाद भी शराब नही दिखी..जब गौर से देखा तो एम्बुलेंस के छत पर तहखाना बना हुआ नजर पड़ा.. उसे खोला तो देख कर हैरत में उत्पाद पुलिस पड़ गई..तहखाने से शराब निकलने लगी..उत्पाद की टीम ने मौके से चालक को गिरफ्तार कर लिया..

एंबुलेंस को दोबारा चेक किया गया.

दरअसल मुजफ्फरपुर में एक ऐसा एंबुलेंस पकड़ा गया है जिसमें से मरीज की जगह शराब की बोतलें निकल रही थीं. उत्पाद की टीम ने मुजफ्फरपुर के सदातपुर से एक एंबुलेंस को पकड़ा है.. जिसमे पहली नजर में तो कुछ नहीं दिखा. लेकिन पुलिस को मिली सूचना पक्की थी तो एंबुलेंस को दोबारा चेक किया गया. फिर जो तस्वीर दिखी वो हैरान करने वाली थी.एंबुलेंस की छत पर एक तहखाना बनाया गया था.उसमे शराब छिपा कर रखा गया था. ताकि किसी को नजर उसपर नही पड़े..

गाड़ियों के अंदर या नीचे तहखाना

पुलिस की टीम ने जब इस तहखाने को खुलवाया तो उसके अंदर से भारी मात्रा में शराब की कार्टून निकलनी लगी. आमतौर पर गाड़ियों के अंदर या नीचे तहखाना बनाकर शराब की तस्करी के मामले आते रहते थे. लेकिन इस बार एंबुलेंस की छत पर ही तहखाना बना दिया गया था ताकि कोई पकड़ न पाए. मुजफ्फरपुर उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह ने बताया कि डीएम के आदेश पर हर दिन जिले में रेड की जाता है..इसी दौरान सूचना मिली कि एक एम्बुलेंस से सिल्लीगुड़ी से शराब की खेप आने वाली है..

पुलिस को देखकर भागे तस्कर

सूचना के आधार पर सदातपुर शिव नगर में एम्बुलेंस खड़ा पाया..मौके से एम्बुलेंस चालक मोहहमद अनीश पुलिस को देखकर भागने लगा..उसे पकड़कर तलासी ली गई..एम्बुलेंस की छत को हिडेन बॉक्स(गुप्त तहखाना)शराब पाया गया.शराब पश्चिम बंगाल निर्मित है..पूछताछ के दौरान चालक ने बताया कि वह पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से विदेशी शराब की खेप को लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचा शराब की खेप को डिलीवर करना था.

विदेशी शराब की खेप

उत्पाद इंस्पेक्टर ने बताया कि पकड़े एंबुलेंस चालक पहले भी सिलीगुड़ी से विदेशी शराब की खेप को ला चुका है. पकड़े गए एंबुलेंस चालक ने उत्पाद टीम को दो बड़े शराब कारोबारी सन्नी राय और मोहहमद मजहर के भी नाम बताया है जो शराब का सिंडीकेट चलाता है.जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.उन्होंने बताया कि पुलिस को चकमा देने के लिए कभी एम्बुलेंस कभी पुलिस वाहन कभी प्रेस वाहन का उपयोग करते है ताकि शक नही हो..

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें