भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा नदी के किनारे 5-5 किलो मीटर तक शराब की बिक्री पर भले ही रोक लगा दी हो पर शराब का अवैध कारोबार ऐसा फलफूल रहा है कि इसे देख आप भी दंग रह जाएंगे जिस लापरवाही से शराब बनाई जा रही है, उससे इसके जहरीले होने का खतरा बना हुआ है.

जब स्टिंग ऑपरेशन किया तो तस्वीर चौंकाने वाली थी. नर्मदा नदी को ये अवैध शराब कारोबारी मैला करने में लगे हैं और ताज्जुब इस बात का कि ये सब प्रशासन को दिखाई नही दे रहा है, जबकी फुटेज देखकर आप भी ताज्जुब करेंगे कि कैसे शराब कारोबारी अवैध शराब का निर्माण कर उसे नर्मदा में ही छुपा कर रख रहे हैं

ऐसे बनती है अवैध शराब

जी हां, ये जो भारी मात्रा में प्लास्टिक के केन नर्मदा में तैरते हुए दिखाई दे रहे हैं, ये सभी शराब से भरे हुए हैं. इन्हें रस्सियों के सहारे किनारे से बाँध दिया जाता है, ताकि पानी के बहाव में बह न पाएं.

शराब के जहरीले होने का खतरा

केन में महुवा और जरुरी सामग्री डाल कर इसे सड़ाने के लिए भी माँ नर्मदा में ही छोड़ दिया जाता है, फिर चाहे ये जहर पानी में रिसता रहे, किसी को कोई फर्क नही पड़ता.

ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर पुलिस क्यों नहीं इन शराब माफिया के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती है. जबकि ये न सिर्फ इंसानों के जीवन के लिए खतरा बने हुए हैं बल्कि नर्मदा को भी दूषित करने का काम कर रहे हैं.

देखिए वीडियो…

https://youtu.be/c7-TsMck0kE