वीरेंद्र कुमार, नालंदा। जिले के आस्थावां विधानसभा क्षेत्र में शराब माफियाओं की गुंडागर्दी एक बार फिर हावी होती दिखी। बिंद थाना क्षेत्र के मसीहाडीह गांव में उत्पाद विभाग की 10 सदस्यीय टीम ने रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की। कार्रवाई में बिंद थाना पुलिस भी शामिल थी।

टीम जैसे ही अवैध शराब निर्माण स्थल पर पहुंची, शराब माफिया भागने लगे। पीछा करने पर माफियाओं ने अचानक 6–7 राउंड फायरिंग कर दी। हालात बिगड़ते देख उत्पाद विभाग की टीम ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसके बाद आरोपी खेतों की ओर फरार हो गए। छापेमारी के दौरान अवैध शराब की भट्टी ध्वस्त की गई। लगभग 20 लीटर चुलाई शराब, 600 लीटर छोवा घोल और शराब बनाने के कई उपकरण नष्ट व जब्त किए गए।

उत्पाद थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि खेतों में बड़ी मात्रा में अवैध शराब तैयार की जा रही थी। इस मामले में अजीत यादव, संजय यादव, बलराम यादव, सोना देवी और सुरुधी कुमारी के खिलाफ नामजद FIR दर्ज की गई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें- छपरा फोरलेन पर बड़ा हादसा: बिजली तार की चपेट में आने से कंटेनर में लगी आग, जिंदा जला ट्रक ड्राइवर