मुकेश सेन,टीकमगढ़। एक तरफ मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती शराबबंदी के पूर्ण समर्थन में है. प्रदेश सरकार से बार-बार शराबबंदी को लेकर प्रयास कर रही है. लेकिन टीकमगढ़ जिले में शराब कारोबारी गांव-गांव में अवैध शराब बेचने का काम कर रहे हैं. जिससे ग्रामों का माहौल दिनों-दिन बिगड़ता जा रहा है. जिसका ताजा उदाहरण ग्राम माडूमर का देखने में आया है, जहां की एक दर्जन से अधिक महिलाओं ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर जनसुनवाई में कलेक्टर को अवैध शराब बेचे जाने की शिकायत दर्ज कराई है.

महिलाओं ने शिकायत करते हुए बताया कि उनके ग्राम माडुमर में खुलेआम कई दुकानों पर अवैध शराब बेची जा रही है. शराब दुकानों के ठेकेदारों के द्वारा उनके गांव में शराब भेज कर बिकवाई जा रही है. जिससे उनके घर के व्यक्ति पूरे दिन शराब के नशे में रहकर घर वालों से मारपीट करते रहते हैं. कई परिवार तो शराब की लत से उजड़ चुके हैं.

कलेक्टर की सराहनीय पहल: कोरोना काल में अपने परिजनों को खोने वाले बच्चों को कराया कान्हा राष्ट्रीय उद्यान का भ्रमण

पीड़ित आरती अहिरवार ने बताया कि उसके 3 बच्चे हैं. जिनका भरण-पोषण वह करती है. उसका पति शराब पीकर घर का सामान बेच देता है और पत्नी सहित बच्चों से मारपीट करता है. अब उसके पास बच्चों को खिलाने के लिए कुछ भी नहीं बचा है. अगर समय रहते यहां से शराब बिकना बंद नहीं हुआ, तो उनके ग्राम का माहौल पूरी तरह गंदा हो जाएगा. अधिकांश परिवार इस लत के कारण बर्बाद हो जाएंगे.

सिपाही ने की 18 लाख की ठगी: मेरा बेटा DSP है, तुम्हारी बेटी की पुलिस में नौकरी लगवा दूंगा, अब लाचार पिता ने SP से लगाई मदद की गुहार

महिलाओं ने आरोप लगाते हुए बताया कि उनके द्वारा कई बार आबकारी और पुलिस विभाग में शिकायत की गई, लेकिन पुलिस और आबकारी विभाग ने कभी कोई कार्रवाई नहीं की. केवल लोगों को पकड़कर उनसे पैसे लेकर फिर से छोड़ दिया जाता है. जिससे अवैध शराब बेचने वालों के हौसले बुलंद है. खुले आम अवैध शराब बेच रहे हैं. वहीं इस मामले में अधिकारी कैमरे पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus