रायपुर। प्रदेश के बहुचर्चित शराब घोटाले में एसीबी-ईओडब्ल्यू ने जेल में बंद पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के करीबियों पर एक बार फिर कार्रवाई की है. 17 मई से शुरू हुई कार्रवाई में अब तक 42 ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है. हम यहां आपके साथ उन प्रमुख करीबियों के नाम, स्थान और कारोबार साझा कर रहे हैं, जिन पर एसीबी-ईओडब्ल्यू की खास नजर रही.
-प्रेम मिघलानी
दिनांक – 17 मई
स्थान – जगदलपुर
कारोबार – शराब सप्लायर
– अशोक अग्रवाल
दिनांक – 17 मई
स्थान – अंबिकापुर
कारोबार – कपड़ा व्यापारी और सरकारी विभागों में सप्लायर
– मुकेश अग्रवाल
दिनांक – 17 मई
स्थान – अंबिकापुर
कारोबार – कपड़ा व्यापारी और सरकारी विभागों में सप्लायर
– अशोक अग्रवाल
दिनांक – 19 मई
स्थान – अंबिकापुर, रामनिवास कालोनी
कोराबार – शराब सप्लायर
– संजय गोयल
दिनांक – 20 मई
स्थान – भिलाई
कोराबार – डायरेक्टर, स्पर्श हॉस्पिटल
– बंशी अग्रवाल
दिनांक – 20 मई
स्थान – भिलाई
कोराबार – शराब सप्लायर
– विशाल केजरीवाल
दिनांक – 20 मई
स्थान – भिलाई
कोराबार – शराब सप्लायर
– विश्वजीत गुप्ता
दिनांक – 20 मई
स्थान – भिलाई
कोराबार – बिल्डर
– कैलाश अग्रवाल
दिनांक – 20 मई
स्थान – सांकरा, महासमुंद
कोराबार – शराब सप्लायर
– जय भगवान अग्रवाल
दिनांक – 20 मई
स्थान – बसना, महासमुंद
कोराबार – शराब सप्लायर
– अशोक और विनय अग्रवाल
दिनांक – 20 मई
स्थान – आम्रपाली सोसायटी, भिलाई
कारोबार – स्टील कारोबारी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें