रायपुर. लॉकडाउन के दौरान पूरे देश में होटल और खाद्य पदार्थ की दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं है. लेकिन पूरे देश के कई राज्यों में आज से शराब की बिक्री शुरू हो गई.
छत्तीसगढ़ में भी शासकीय शराब दुकानों में शराब की बिक्री शुरू हो गई है. इन शराब दुकानों से चौकाने वाली तस्वीरें सामने आ रही है. यहां 100-200 मीटर लंबी लाइनों में शराब के शौकिन लाईन में खड़े होते नजर आ रहे है. वहीं सोशल मीडिया में सरकार के इस फैसले को लेकर भी कई मीम्स बनाए जा रहे है, जो तेजी से वायरल हो रहे है.
छत्तीसगढ़ की हर दुकान में आबकारी अमला, पुलिस और प्लेसमेंट एजेंसी के कर्मचारी शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए तैनात किए गए हैं.