कोंडागांव। रूम में शराब सेवन कराने के साथ अन्य आरोपों पर होटल इनविटेशन पर रात 12 बजे प्रशासन ने छापा मारा. एसडीएम के साथ पुलिस, नगरपालिका, आबकारी, राजस्व और खाद्य विभाग की टीम लगभग 2 घंटे तक अपनी कार्रवाई की अंजाम देती रही. इसे भी पढ़ें : रायपुर के बस स्टैंड के पास महिला से दुष्कर्म, दो आरोपी गिरफ्तार
एसडीएम निकिता मरकाम ने बताया कि अलग-अलग होटलों की चेकिंग की जा रही है. होटल इनविटेशन के 2 कमरों में शराब का सेवन करवाना पाया गया है. इसके साथ प्रशासन अलग-अलग पैरामीटर्स पर जांच कर रही है, जिसमें खाद्य सामग्री भी अमानक पाया गया है. इसके साथ ही साफ-सफाई व अन्य मामलों पर कार्रवाई की जा रही है.
वहीं मामले में आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि होटल रूम में शराब सेवन कराया जाना पाया गया है, जिस पर प्रकरण बनाया जा रहा है. आगे की कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन दिया जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक