नई दिल्ली। एक तरफ 12वीं के स्टूडेंट्स बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतज़ार कर रहे हैं, ताकि वे आगे अपने बेहतरीन करियर के लिए कॉलेज का चुनाव कर सकें. इसी बीच यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन यानि यूजीसी ने फर्जी विश्वविद्यालयों की लिस्ट जारी की है और विद्यार्थियों को किसी भी हालत में इनमें एडमिशन नहीं लेने की हिदायत दी है, नहीं तो स्टूडेंट्स का सुनहरा भविष्य खराब हो सकता है.
बता दें कि देश में कई ऐसी यूनिवर्सिटीज और कॉलेज हैं, जो नियमों-कानूनों की धज्जियां उड़ाते हुए चल रहे हैं. इन फर्जी यूनिवर्सिटीज़ के नाम हम दे रहे हैं, आप भी इन्हें गौर से पढ़ लीजिए, ताकि आपका करियर बर्बाद होने से बच जाए.
फर्जी यूनिवर्सिटीज़ की लिस्ट
एडीआर-सेंट्रिक जूरिडिकल यूनिवर्सिटी (दिल्ली), वाष्र्णेय संस्कृत विश्वविद्यालय (दिल्ली), वोकेशनल यूनिवर्सिटी (दिल्ली), विश्वकर्मा ओपन यूनिवर्सिटी फॉर सेल्फ एम्प्लॉयमेंट (दिल्ली), आध्यात्मिक विश्र्वविद्यालय (दिल्ली), इंडियन इंस्टीट्यूशन ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंग (दिल्ली), कॉमर्शियल यूनिवर्सिटी (दिल्ली), यूनाईटेड नेशंस यूनिवर्सिटी (दिल्ली)।
इसके अलावा उत्तर प्रदेश के अलीगढ़, प्रतापगढ़, कानपुर, मथुरा, इलाहाबाद, महाराष्ट्र, ओडिशा, पुडुचेरी, कर्नाटक, केरल, बिहार में भी फर्जी यूनिवर्सिटीज़ हैं. पिछले साल की लिस्ट में मैथिली यूनिवर्सिटी/विश्वविद्यालय, दरभंगा (बिहार), वाराणसी संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी (यूपी), कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड दरियागंज (नई दिल्ली), यूनाईटेड नेशंस यूनिवर्सिटी और वोकेशनल यूनिवर्सिटी, दिल्ली शामिल थे.