रायपुर। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा राज्य खेल पुरुस्कारों की घोषणा कर दी गई है। वर्ष 2016-17 के लिये बुधवार को न्यू सर्किट हाऊस में निर्णायक मंडल की बैठक आयोजित की गई। बैठक के पश्चात राज्य खेल पुरुस्कार वर्ष 2016-17 के लिये अंतरिम सूची जारी की गई है। पुरस्कार के संबंध में 21 अगस्त 2017 दोपहर 3 बजे तक दावा आपत्ति खेल संचालनालय में प्रस्तुत की जा सकती है।

इनका किया गया है चयन

शहीद राजीव पाण्डे पुरस्कार के लिये ओलम्पिक वर्ग में रेणुका यादव(हॉकी), कुमारी सृष्टि नाग(तैराकी), संगीता कौर(बास्केटबाल), रजनी(हैण्डबाल), नॉन ओलम्पिक वर्ग के लिये नितिन सिंह(कराटे), अंजली नायर(रोलबॉल), पैरालम्पिक वर्ग के लिये संगीता मसीह(एथलेटिक्स), पृथ्वीराज रामटेके(क्रिकेट,डेफ) के नामों की अंतरिम रूप से घोषणा की गई है।

शहीद कौशल यादव पुरस्कार के लिये ओलम्पिक वर्ग में केल्मित लेप्चा(तीरंदाजी), गुलबासा अली(बास्केटबॉल), आकर्षी कश्यप(बैडमिंटन), नीतू सोनवानी(क्याकिंग कोनाईन), नॉन ओलम्पिक वर्ग के में मानस केशरवानी(सॉफ्टबॉल), मिहिका तालुकदार(कराटे), पैरालम्पिक वर्ग में कु अंजना बाई(पैरा तैराकी) के नामों की अंतरिम रूप से घोषणा की गई है।

वीर हनुमान सिंह पुरस्कार के लिये प्रशिक्षक वर्ग में  अमलेन्दु तालुकदार(कराटे) एवं वीर हनुमान सिंह पुरस्कार निर्णायक वर्ग में मोहम्मद गौस बेग(वॉलीबॉल) के नामों की अंतरिम रूप से घोषणा की गई है।

शहीद पंकज विक्रम सम्मान के लिये ओलम्पिक वर्ग में इन्दु निषाद(फेंसिंग), लता(जूडो), अशोक कुमार(क्याकिंग केनोईन), हेमलता सार्वा(क्याकिंग केनोईन), के अनीशा(सॉफ्टबॉल), अमित कुमार वारू(सॉफ्टबॉल), कौशल कुमार वर्मा(वॉलीबॉल), पायल प्रधान(वॉलीबॉल), कुनाल देव(टेबल टेनिस), प्रियंका सिंह(टेबल टेनिस), मनीष कुमार गुप्ता(बैडमिंटन), नॉन ओलम्पिक वर्ग में कमल किशोर धीवर(वुशु), डी पारुल(वुशु), संतोष कुमार साहू(कबड्डी), अनीता विश्वकर्मा(कबड्डी), रामेंद्र यादव(बॉल बैडमिंटन), अमृता सिंह(बॉल बैडमिंटन), आकाश कुमार शर्मा(टेनीक्वाईट), दिलीप कुमार नवरंगे(खो-खो), अवनीश कुमार आचार्य(खो-खो), ए सुदर्शन( बॉक्सिंग), मलिक मुहम्मद(बेसबॉल), पैरालम्पिक वर्ग में सुरेश कुमार मधुकर(तैराकी) के नामों की अंतरिम रूप से घोषणा की गई है।

शहीद विनोद चौबे सम्मान के लिये बालमुकुंद सिंह(मास्टर एथलेटिक्स), हेमंत कुमार साहू(हैण्डबॉल), पंकज कुमार सतपथी(टेबल टेनिस), सत्यप्रकाश मसीह(पॉवर लिफ्टिंग), जसवंत कुमार क्लॉडियस(टेलिविजन अतंर्राष्ट्रीय खेल कमेंटेटर) के नामों की अंतरिम रूप से घोषणा की गई है।

मुख्यमंत्री ट्रॉफी वर्ष 2016-17 के लिये हैण्डबॉल की महिला सीनियर टीम को घोषणा अंतरिम रूप से घोषणा की गई है। पुरस्कार के संबंध में दावा-आपत्ति के पश्चात अंतिम बैठक 23 अगस्त को आयोजित की जाएगी। निर्णायक मंडल की बैठक में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव सोनमणि बोरा, संचालक अविनाश चम्पावत, डॉ राजीव चौधरी, राजेन्द्र प्रसाद, आरपी राठिया, संजय मिश्रा, सबा अंजुम, गीता पंत उपस्थित रहे।