रायपुर. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. चुनाव प्रचार के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को स्टार प्रचारक बनाया गया है.

बता दें कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल को उत्तराखंड में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में अल्मोड़ा लोकसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले 14 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 30 दिसंबर को लोकसभा आब्जर्वर नियुक्त किया गया था. इस जिम्मेदारी के अलावा अब उनको महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देते हुए चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों में शामिल किया गया है.

इसे भी पढ़ेंः फिर कप्तानी करते नजर आएंगे विराट कोहली! जानिए टीम के चेयरमैन ने क्या कहा