रायपुर. पुलिस विभाग से प्रताड़ित एक कॉन्स्टेबल का दो ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. इस वायरल ऑडियो में कॉन्स्टेबल अपना नाम पुष्पराज बता रहा है. ऑडियो क्लिप में आरक्षक नक्सली और आतंकवादी बनने की बात कह रहा है. ऑडियो सुनकर आप साफ समझ सकते हैं कि मामला जांजगीर-चाम्पा का है. जांजगीर-चाम्पा के कॉन्स्टेबल पुष्पराज ने पहले तो एसपी नीतू कमल सिंह से बातचीत की. पुलिस विभाग में 10 सालों से प्रताड़ित होने की बात कही.
बाद में एसडीओपी जितेन्द्र चंद्राकर ने कॉन्स्टेबल पुष्पराज से फोन पर बातचीत की और मामले को संभालना चाहा. किंतु प्रताड़ित आरक्षक पुष्पराज ने सीएम को पत्र लिखकर कल से माओवादी बनने या आतंकवादी बनने की बात कही तो अधिकारी ने भी कह दिया कि जाओ…जो चाहे बन जाओ…कोई दिक्कत नहीं है. वो तो तुम्हारी स्वतंत्र इच्छा है, नक्सली बनो…माओवादी बनो…कोई दिक्कत नहीं है. इस संबंध में जब हमने SDOP जितेन्द्र चंद्राकर का प्रतिक्रिया चाही तो उन्होंने बिना कोई जवाब दिए ही कॉल काट दिया.
ऑडियो में किसी नोटिस पर आरक्षक की तामिली की बात कही जा रही है. आरक्षक ऑडियो में बता रहा है कि वो अपने बहन की शादी में मुंगेली आया हुआ है. वो 26 जून के बाद नोटिस पर जवाब देगा. हमने SDOP जितेन्द्र चंद्राकर से पूछा कि आखिर ऐसा क्या नोटिस था कि आरक्षक बौखलाकर नक्सली बनने की बात कह रहा है, इस सवाल के जवाब में SDOP चंद्राकर ने कहा कि नोटिस विभागीय था. विभागीय नोटिस बेहद गोपनीय होता है, इस संबंध में बताना उचित नहीं है. आरक्षक बौखलाकर सीधे बर्खास्त कर देने की बात कह रहा है. साथ ही जेल में डाल दो, उसे कोई डर नहीं है…जैसी बात करते सुनाई दे रहा है.
सुनिए ऑडियो… 01
सुनिए ऑडियो…02