सरगुजा. जिले के ग्रामपंचायत ‘सिलफिली’ बिक रहे खीरे का दाम सुनकर आप भी चौक जायेंगे. ‘सिलफिली’ में खीरे का दाम 50 रूपये प्रति बोरी है और इस बोरी में करीब 55 किलो खीरा होता है. यनि यहा पर प्रतिकिलो खीरे का दाम 90 पैसे है.
इस दाम में तो किसानों का अपनी उपज की लागत भी नहीं मिल पा रही है. जिसके चलते किसानों की हालत बद से बत्तर होती जा रही है. इसके पहले भी प्रदेश के कई जगहों पर किसानों ने टमाटर का लागत मुल्य न मिलने पर उसे सड़को पर फेकर अपना विरोध दर्ज कराया था और उसके बाद अब किसान खीरे की फसल को लेकर परेशान है. उन्हें खीरे की खेती की लागत भी नहीं मिल पा रही है. जिसके चलते उनके सामने अब आर्थिक संकट आ गया है.