रांची। झारखंड हाईकोर्ट की अदालती कार्यवाही का बुधवार से सीधा प्रसारण शुरू हो गया। यह सुविधा बहाल करने वाला देश का छठा हाईकोर्ट है। झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ. रवि रंजन के आदेश पर अदालती कार्यवाही के प्रसारण के लिए कोर्ट की वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध कराये गये हैं। फिलहाल यह प्रसारण ट्रायल के तौर पर शुरू किया गया है, जिसके तहत वर्चुअल कोर्ट की कार्यवाही कोई भी व्यक्ति दिये गये लिंक पर जाकर देख सकता है।

बुधवार को झारखंड हाईकोर्ट के कोर्ट नंबर 12 में जस्टिस अपरेश कुमार सिंह और जस्टिस अनुभा रावत चौधरी की डबल बेंच और कोर्ट नंबर 10 में जस्टिस आनंद सेन की सिंगल बेंच की कार्यवाही का सीधा प्रसारण किया गया। झारखंड हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल मोहम्मद शकीर ने बताया कि कुछ दिनों के बाद कोर्ट की कार्यवाही का यू-ट्यूब पर सीधा प्रसारण किया जा सकता है। बताया गया कि ओपेन कोर्ट की अवधारणा को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से कोर्ट ने यह पहल की है।

बता दें कि देश में सबसे पहले गुजरात हाईकोर्ट में अदालती कार्यवाही की यू-ट्यूब पर लाइव स्ट्रीमिंग शुरू की गयी थी। इसके बाद कर्नाटक, मध्य प्रदेश, उड़ीसा और पटना हाईकोर्ट में भी ऐसी ही व्यवस्था की शुरूआत हुई। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने इसी वर्ष जून में अदालती कार्यवाही के लाइव प्रसारण की मांग को लेकर चार पत्रकारों द्वारा दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की थी और उसके बाद कोर्ट के आदेश पर यह व्यवस्था शुरू की गयी थी। याचिका में कहा गया था कि आम नागरिकों के अदालती कार्यवाही से अवगत होने और पत्रकारों द्वारा रियल टाइम रिपोटिर्ंग के लिए वर्चुअल कोर्ट की लाइव स्ट्रीमिंग करायी जानी चाहिए।