नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीएसएफ और भारतीय सेना के जवानों के साथ दीपावली मनाने राजस्थान के जैसलमेर स्थित लोंगेवाला बॉर्डर पहुंच गए हैं।उनके साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत, आर्मी चीफ एमएम नरवणे, एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया और बीएसएफ के डीजी राकेश अस्थाना भी मौजूद हैं।

प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद से मोदी हर साल अपनी दीवाली भारतीय सेना के जवानों के साथ ही मनाते आए हैं। साल 2014 में सियाचिन, 2015 में पंजाब बॉर्डर, 2016 में हिमाचल प्रदेश स्थित चीन बॉर्डर, साल 2017 में पाकिस्तान बॉर्डर के गुरेज सेक्टर में, 2018 में उत्तराखंड के हरसिल में स्थित चीन बॉर्डर और 2019 में पाक बॉर्डर राजौरी गए थे।

इस दौरान प्रधानमंत्री ने जवानों का जमकर हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि आज दुनिया ये जान रही है, समझ रही है कि ये देश अपने हितों से किसी भी कीमत पर रत्ती भर भी समझौता करने वाला नहीं है। भारत का ये रुतबा, ये कद आपकी शक्ति और आपके पराक्रम के ही कारण है। आपने देश को सुरक्षित किया हुआ है इसीलिए आज भारत वैश्विक मंचों पर प्रखरता से अपनी बात रखता है।

देखिये पीएम ने क्या कहा