LIVE VIDEO: रेलवे स्टेशन (Railway Station) हो या फिर मेट्रो, हमेशा ट्रैक से कुछ दूरी पर खड़े रहने की हिदायत दी जाती है, लेकिन कभी-कभी ऐसी घटना हो जाती है, जिस पर हम आसानी से भरोसा नहीं कर पाते. तेज रफ्तार से आने-जाने वाली ट्रेन से लोग भले ही दूरी बनाकर खड़े रहे, लेकिन अगर ट्रेन करीब आ जाए और कोई धक्का दे दे तो शायद ही उसकी जान बच पाए.

सोशल मीडिया पर एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रही है, जिसमें एक शख्स ने तेज रफ्तार से आने वाली ट्रेन के सामने एक महिला को जोरदार धक्का दे दिया. अगर कैमरे पर यह फुटेज रिकॉर्ड न हुआ होता तो शायद कोई भरोसा नहीं कर पाता.

ट्रेन के आगे दे दिया धक्का
गौरतलब है कि ब्रसेल्स में एक शख्स ने एक महिला को जान बूझकर आने वाली ट्रेन के आगे धक्का दे दिया, जो चौंकाने वाले सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है. समाचार वेबसाइट आरटी के अनुसार, यह घटना शुक्रवार शाम बेल्जियम की राजधानी के रोजियर मेट्रो स्टेशन पर हुई. गनीमत रही कि समय से पहले ही ट्रेन रुकने से महिला बिना किसी चोट के बचने में सफल रही. यह वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है.

सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
रोंगटे खड़े कर देने वाले फुटेज में दिखाया गया है कि शख्स ट्रेन के सामने महिला को धक्का देने से पहले प्लेटफॉर्म पर बेचैनी से इधर-उधर घूम रहा था. मेट्रो के पास आते ही उसे आगे दौड़ते हुए और महिला को पटरियों पर धकेलते हुए सीसीटीवी फुटेज में देखा गया था. मेट्रो ट्रेन ड्राइवर ने तुरंत अपनी एक्टिविटी दिखाई और आपातकालीन ब्रेक खींच लिया, जिससे महिला की जान बच गई.

जल्द ही छुट्टी मिल गई
ब्रुसेल्स इंटरकॉम्यूनल ट्रांसपोर्ट कंपनी के प्रवक्ता गाइ सबलोन ने द ब्रुसेल्स टाइम्स को बताया, ‘ड्राइवर ने होशियारी के साथ इस घटना में महिला की जान बचा ली, लेकिन वह इससे सदमे में है और खुद को दोषी जैसा महसूस कर रहा है.’ महिला और मेट्रो ड्राइवर दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज किया गया और उन्हें जल्द ही घर लौटने की अनुमति दे दी गई.

देखिए वीडियो-

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus