![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
आशुतोष तिवारी, जगदलपुर। कलेक्ट्रेट के सामने आज तड़के हुए सड़क हादसे में 2 युवक की मौत हो गई. वहीं 2 युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं. चारों युवक एक ही बाइक में सवार होकर कलेक्ट्रेट से बस स्टैंड की रोड जा रहे थे, इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार यात्री बस ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी.
सुबह लगभग 4 बजे घटित घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें बाइक सवारों को यात्री बस के द्वारा टक्कर मारते साफ देखा जा रहा है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए, वहीं सवार चार युवकों में से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हॉस्पिटल में इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि चारों युवक शहर के कुम्हारपारा के रहने वाले हैं. दुर्घटना में बस के सामने हिस्से को भी काफी नुकसान पहुंचा है.
इसे भी पढ़ें : बड़ी खबर : मंत्रालय के कर्मचारी ने पत्नी और बच्चों को हथौड़े से मारा, फिर बिल्डिंग से लगाई छलांग
जानकारी मिलने के बाद कोतवाली पुलिस की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची है, और घायल युवकों को अस्पताल पहुंचाया है. वहीं यात्री बस को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सुबह 4 बजे बाइक सवार चार युवक कहां से आ रहे थे. वहीं यात्री बस बस स्टैंड से होते हुए पुराने बस स्टैंड रोड की तरफ आ रही थी.
देखिए वीडियो :
Read more : Chhattisgarh Paddy Crops Are Ready; Farmers To Wait For Sale
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक