ललित सिंह, राजनांदगांव. जिले में बीती रात राजनांदगांव-खैरागढ़ रोड पर ठेलकाडीह थानांतर्गत ग्राम सिंगारपुर गोपालपुर गांव के पास कार अनियंत्रित होने से भीषण हादसा हुआ था. हादसे में कार में आग लगने से 5 लोगों की जलकर मौत हो गई थी. जिसका वीडियो सामने आया है. पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटना की जांच कर रही हैं.
बता दें कि, खैरागढ़ निवासी सुभास कोचर उनकी पत्नी, तीन बेटियों सहित बालोद से रात बारह बजे शादी अटेंड कर खैरागढ़ लौट रहे थे. तभी वापसी में रात 2 बजे सिंगारपुर के गणेश मंदिर के पास पुलिया में कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हुई थी. हादसे में कार में आग लगने से 5 लोगों की जलकर मौत हो गई. मृतकों में सुभाष कोचर 60 वर्ष, कांति देवी कोचर 58 वर्ष, भावना (रानी) कोचर, उम्र 35 वर्ष, कुमारी वृद्धि (गोलू) कोचर, उम्र 25 वर्ष और कुमारी पूजा कोचर उम्र 22 वर्ष शामिल है.
इसे भी पढ़ें- नायब तहसीलदार साहब ब्रांडेड शराब के शौकीन! रिश्वत के नाम पर किसान से अंग्रेजी की डिमांड, VIDEO वायरल…
मृतकों में पति, पत्नी और तीन बेटियां शामिल थी. थाना ठेलकाडीह व एसडीओपी खैरागढ़ रात में घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा ने बताया की पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटना की जांच में लगी है.
ठेलकाडीह थाना प्रभारी के के राय ने बताया कि, रात करीब 2 बजे उन्हें सूचना मिली कि कार एक्सीडेंट हुआ है. हादसे की जानकारी मिलते ही वे दल के साथ मौके पर पहुंचे, तब तक कार आग की लपटों में घिर चुकी थी. वहीं पास के खेत में पड़े पाइप से पानी डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया गया और कार के भीतर फंसे लोगों को निकाला गया. तब तक सभी की मौत हो चुकी थी. उन्होंने बताया कि घटना के बाद कार के आटोमेटिक लॉक नहीं खुले, इसलिए कार सवार बाहर नहीं निकल पाए. मामला दर्ज कर कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आगे की जांच जारी है.
देखें हादसे का वीडियो-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें