शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी के सोफिया कॉलेज ग्राउंड में राइडिंग प्रैक्टिस करते समय एक हादसा हो गया। प्रैक्टिस के दौरान जिप्सी का टायर निकलने से गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। हादसे में एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया।

घटना सोमवार सुबह की है, सोफिया कॉलेज के ग्राउंड में युवक राइडिंग की प्रैक्टिस कर रहे थे, उसी दौरान जिप्सी का पिछला चक्का बाहर निकलकर फेंका गया। टायर निकलते ही जिप्सी पल्टी खाने लगी। जिप्सी के पलटते ही एक युवक नीचे गिर गया और उसके ऊपर से जिप्सी एक के बाद एक कई पलटी खाने लगी।

इसे भी पढ़ें ः शिवराज ने बीजेपी दफ्तर में किया योग, टीका नहीं तो संजीवनी नहीं का दिया नारा, सहयोग के लिए कमलनाथ को दी बधाई

हादसे में युवक को गंभीर चोंटे आई, जिसे वहां मौजूद लोगों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया। इस पूरे हादसे का वीडियो भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि जिप्सी में दो लोग सवार थे। ड्राइवर सीट बेल्ट लगाने की वजह बच गया। वहीं हादसे में घायल युवक सीट बैल्ट नहीं लगाया था जिसकी वजह से वह गाड़ी के बाहर फेंका गया और घायल हो गया।

इसे भी पढ़ें ः पिकनिक मनाने गए कुंडालिया डैम में डूबे दो युवक, रेस्क्यू टीम की तलाश जारी