सदफ हामिद, भोपाल। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर निरोग रहने के लिए प्रदेश में योग किया गया। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बीजेपी दफ्तर में योग किया। मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने योग दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि शरीर स्वस्थ और निरोग रहे, इसकी कला योग है। योग का मतलब जोड़ना, योग आत्मा को परमात्मा से जोड़ता है। योग से शरीर को स्वस्थ और निरोग रखा जा सकता है। योग जीवन मे जरूरी है स्वस्थ और खुश रहने के लिए।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता से प्रतिदिन योग करने की अपील की। उन्होंने कहा जो योग करते थे कोरोना में उन पर ज़्यादा असर नही हुआ। योग से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। योग से बिना थके 18-18 घण्टे काम कर सकते हैं। कोरोना मुझे भी हुआ था। प्राणयाम करने से मुझे कोरोना छू के निकल गया।

शिवराज सिंह चौहान ने सभी से योग करने और वैक्सीन लगवाने की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि वैक्सीन लगने के बाद, कोरोना होगा नहीं और हुआ तो छू के निकल जायेगा। चौहान ने वैक्सीन फ्री करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि डॉक्टर, पुलिस, मीडिया, स्वंय सेवी संग़ठन, सामाजिक संगठन सब सहयोग कर रहे हैं। वैक्सीनेशन को बढ़ावा दिया जाए।

सीएम ने इस मौके पर नारा दिया टीका नहीं तो संजीवनी नहीं। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ को वैक्सीनेशन के लिए अपील करने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमने पहले ही कहा था सभी दल सहयोग करें।

आपको बता दें कमलनाथ ने रविवार को ट्वीट कर लोगों से किसी भी अफवाहों में नहीं आने और वैक्सीन लगवाने की अपील की थी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “मध्य प्रदेश को कोरोनावायरस से मुक्त करना हम सबकी जिम्मेदारी है। कोरोना को हराने के लिए वैक्सीन ही सबसे बड़ा हथियार है। प्रदेशवासियों से मेरा विनम्र अनुरोध है कि वे 21 जून से शुरू हो रहे वैक्सीनेशन अभियान में टीका अवश्य लगवाएं। अफवाहों में न आएं, स्वस्थ मध्य प्रदेश बनाएं।”