सत्या राजपूत रायपुर– मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बस्तर लोकसभा क्षेत्र में हुए मतदान की जानकारी दे रहे हैं.सुब्रत साहू ने बताया कि मतदाताओं में भारी उत्साह दिखा. इस वजह से 57 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया.
बस्तर के 1879 मतदान केंद्रों में मतदान हुए हैं. चार विधानसभा क्षेत्र नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंटा में शाम 3 बजे और बाकी के विधानसभा क्षेत्रों में 5 बजे तक मतदान हुआ है.
3 बजे तक सम्पन्न हुए चुनाव का आंकड़े-
नारायणपुर – 36.92%
दंतेवाड़ा- 43.63
बीजापुर – 41.73
कोंटा – 28.34
5 बजे तक के आंकड़े
बस्तर – 70.73%
जगदलपुर – 67.28
चित्रकोट – 65.94
कोंडागांव – 56.45
इस साल औसत 57 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. साल 2014 में 59.3 फीसदी मतदान हुआ था.
देखिए लाइव-
https://www.facebook.com/CEOChhattisgarh/videos/604939270019757/