Liverpool Car Accident: ब्रिटेन के लिवरपूल शहर में इंग्लैंड प्रीमियर लीग (England Premier League) की जीत का जश्न मना रहे लोगों में उस समय मातम फैल गया, जब विक्ट्री परेड तेज रफ्तार कार आ घुसी। कार चालक ने कई लोगों को कुचल दिया। हादसे में किसी की मौत नहीं हुई। हालांकि इसमें 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इनमें से 27 को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है, जबकि 23 का घटनास्थल पर ही इलाज किया गया। 53 साल के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस ने इसे आतंकवादी घटना मानने से इनकार किया है। हालांकि कई लोग दबी जुबान इसे आतंकी घटना करार दे रहे हैं।

पंचकूला में एक ही परिवार के 7 लोगों ने कार में की आत्महत्याः देहरादून से बागेश्वर धाम की हनुमंत कथा सुनेन पहुंचे थे, लौटते वक्त सभी ने जहर खाकर जीवनलीला समाप्त की, देखें वीडियो

दरअसल इंग्लैंड की टॉप फुटबॉल लीग (प्रीमियर लीग) का मौजूदा सीजन रविवार को खत्म हुआ। आखिरी दिन यानी 38वें राउंड में 10 मैच खेले गए, जिसमें से 8 के नतीजे निकले और दो बराबर रहे। 2024-25 सीजन में लिवरपूल 84 अंक के साथ चैम्पियन बना जबकि आर्सनल (74) ने दूसरे स्थान पर फिनिश किया।

‘ये मूर्ख और बेवकूफ जोकर भारत से मुकाबला करना चाहते हैं…,’ किस फोटो पर ओवैसी ने कुवैत में पाकिस्तान पीएम शहबाज शरीफ और आर्मी चीफ मुनीर को लताड़ा

लिवरपूल टीम की जीत का जश्न मानने के लिए सोमवार शाम स्थानीय समयानुसार करीब 6 बजे लिवरपूल शहर में विक्ट्री परेड निकाली गई। विक्ट्री परेड में 10 लोग से ज्यादा फुटबॉल प्रेमी शामिल हुए थे। जैसे ही विक्ट्री परेड वाटर स्ट्रीट पर पहुंची, एक तेज रफ्तार कार भीड़ में आ घुसी। कई लोगों ने उसे रोकने का प्रयास किया। बावजूद इसके कार चालक ने भीड़ के बीच कार को तेज रफ्तार में दौड़ा दी। कार चालक ने कई लोगों को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ गई। घटना में कुल 50 लोग घायल हो गए, जिनमें चार बच्चे भी शामिल हैं। मर्सीसाइड पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान 53 वर्षीय श्वेत ब्रिटिश पुरुष के रूप में की गई है।

देशद्रोही CRPF जवान की इनसाइड स्टोरीः पहलगाम में ही था पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला जवान, हमले से 6 दिन पहले…

मर्सीसाइड पुलिस के अनुसार, यह घटना आतंकवाद से जुड़ी नहीं है। मामले पर कांस्टेबल जेनी सिम्स ने कहा कि यह एक अलग घटना प्रतीत होती है और हम इसके संबंध में किसी और की तलाश नहीं कर रहे हैं। इसे आतंकवाद के रूप में नहीं देखा जा रहा है। पुलिस ने आगे कहा कि यह मामला सड़क दुर्घटना से जुड़ा हुआ है। इसकी जांच की जा रही है और जरूरी सबूत जुटाने की कोशिश की जा रही है। घटना से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ तौर पर देख जा सकता है कि एक काली रंग की कार भीड़ के बीच में घुसकर लोगों को धक्का मारते हुए आगे बढ़ती है। इस दौरान कई लोग कार के नीचे आकर कुचले जाते हैं।

चुल्लू भर पानी में डूब मरो शहबाज शरीफ! पाक पीएम ने फिर कराई पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती, भारत पर स्ट्राइक वाली बताकर मुनीर को चाइनीज रॉकेट फोर्स की तस्वीर गिफ्ट की

पुलिस बोली- आरोपी गोरा आदमी

लोकल पुलिस ने एक बयान जारी कर बताया कि आरोपी लिवरपूल इलाके में रहने वाला एक गोरा आदमी है। हम लोगों से अपील करते हैं कि आज रात हुई घटना के बारे में अटकलें न लगाएं। पुलिस ने लोगों से परेशान करने वाले वीडियो या तस्वीरें ऑनलाइन शेयर न करने की अपील की है।

‘बांग्लादेश से न पत्नियां खरीदकर लाओ, न डेटिंग-शादी करो…’, चीन के अपने नागरिकों को जारी की एडवाइजरी

प्रधानमंत्री ने हादसे को चौंकाने वाला बताया

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने इस घटना को चौंकाने वाला बताया। उन्होंने कहा- लिवरपूल की तस्वीरें भयानक हैं। मेरी संवेदनाएं घायलों के साथ हैं। मुझे घटना की पूरी जानकारी दी जा रही है। मैं लोगों से अपील करता हूं कि पुलिस को जांच के लिए जरूरी समय और जगह दें। लिवरपूल फुटबॉल क्लब क्लब के एक प्रवक्ता ने कहा- हम पुलिस के संपर्क में हैं। आज शाम ट्रॉफी परेड दौरान वाटर स्ट्रीट पर हुई घटना के बारे में जानकारी दे रहे हैं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन सभी के साथ हैं जो इस घटना से प्रभावित हुए हैं।

Sophia Qureshi Husband: कौन हैं सोफिया कुरैशी के पति? मिलिए उस शख्स से जिसने कर्नल का दिल चुराया, किसी फिल्म से कम नहीं दोनों की प्रेम कहानी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m