सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर.  पशुधन विकास विभाग के कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, विभाग के कर्मचारियों ने संविलियन कर निश्चित वेतनमान देने की मांग की है. कर्मचारियों ने कहा कि वे हर काम के लिए विभाग का सहयोग करते हैं. उसके बाद भी उन्हें काफी कम मानदेय दिया जाता है.

कर्मचारियों का कहना है कि 20 सालों से शासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया है. अपने हक के लिए आवाज उठाने के बाद भी मांगे पूरी नहीं हुई. जिसके कारण अनिश्चितकालीन धरना देने पर मजबूर हैं.

कर्मचारी लखेश्वर साहू ने बताया कि हम 2 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं. हम चाहते हैं कि पशुधन विकास में संविलियन किया जाए. हमें निश्चित मासिक वेतन मान दिया जाए. जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती तब तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा.