सुपौल. बिहार की धरती पर रहकर पड़ोसी मुल्क के लिए उमड़ रहे प्यार को लेकर जहन में लोगों के कुछ सवाल तो खडे होते हैं. यह सवाल सामने आना भी लाजमी है. क्यों कि हाल में पड़ोसी मुल्कों द्वारा की गई भारत विरोधी गतिविधियों से देश का हर नागरिक परिचित है. लोग किसी भी धर्म के हों पर उन्हें यह पता है कि दुनिया की सबसे प्यारी और सुरक्षित जगह इंडिया ही है. इसके बावजूद भी देश में रहने वाले कुछ मुट्ठी भर लोग देश के खिलाफ खड़े होने पर जरा भी नहीं हिचकिचाते. ऐसे लोगों का चेहरा देश ने समय-समय पर देखा भी है.

कार नंबर BR50K7641

बिहार के सुपौल में दिखी एक कार पर बांग्लादेश के लिए प्रेम उमड़ता दिखाई दिखा. राघोपुर पुलिस स्टेशन क्षेत्र में चल रही एक कार जिसका नंबर क्रमांक BR50K7641 है. इस पर बांग्लादेश का झंडा लगा हुआ दिखाई दिया. सड़क पर चल रही इस कार का एक वॉयरल वीडियो भी सामने आ चुका है. जिस पर भारत से प्रेम करने वाले लोग सवाल कर रहे हैं. इन्हीं सवालों को लेकर राघोपुर पुलिस स्टेशन के अध्यक्ष नवीन कुमार के पास कुछ लोग पहुंचे. मामले को संज्ञान में लेते हुए नवीन कुमार ने बताया कि औपचारिक शिकायतों से नहीं, बल्कि इस मामले में वायरल वीडियो को लेकर जांच की जा रही है.

भड़काऊ काम का मकसद

पुलिस स्टेशन के अध्यक्ष ने कहा कि  इस भड़काऊ काम को किस मकसद के लिए अंजाम दिया गया है. इस बारे में जल्द ही पता लगाया जाएगा. आरोपियों के नाम उजागर होने पर उचित कार्रवाई भी की जाएगी. फिलहाल वॉयरल वीडियो को लेकर यहां किसी तरह की पुष्टि नहीं की जा रही है, लेकिन इस तरह की घटनाएं निंदनीय हैं.

तिरंगे से नहीं बाहरी मुल्कों से प्यार ?

भारत में तिरंगे झंड़े के आगे लोग सलामी देते हुए खद को गौरवांवित महसूस करते हैं. यही देश प्रेम है और अगर देश को जो लोग नहीं समझ पा रहे तो उनके लिए दुनिया की कोई भी जगह कभी हो ही नहीं सकती है. देश में रहने वाले कुछ लोग पडोसी मुल्कों के प्रति अपना प्रेम जाहिर पहले भी कर चुके हैं. बांग्लादेश और भारत के रिश्तों में कई तरह की खटास भी सामने आ चुकी है. वहीं पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान पर भारतीय सेनाओँ द्वारा कार्रवाई भी अब तक की जा चुकी है. इसके बावजूद भी कई लोगों को तिरंगे से नहीं बाहरी मुल्कों से प्यार है. जिसे वह समय-समय पर जाहिर कर रहे है.