स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का विवादों से पुराना नाता है. भारतीय क्रिकेट के बड़े नामों में शुमार गंभीर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद है. हालांकि, वे लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC 2023) में भी खेलते हुए नजर आते हैं. इस लीग में उनके नाम फिर से विवाद जुड़ गया है. गंभीर और भारतीय टीम के उनके पूर्व साथी खिलाड़ी एस. श्रीसंत (S. Sreesanth) के बीच खड़ा हुआ विवाद अब विकराल रूप धारण करता जा रहा है. दरअसल, एलएलसी के इंडिया कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स (INDCAP vs GGT) के बीच मुकाबले में गंभीर और श्रीसंत आपस ने एक-दूसरे को आंख दिखाई.

बता दें कि, एलएलसी ने इस मामले में श्रीसंत को कानूनी नोटिस जारी किया है. इसके बाद यह लड़ाई अब खेल के मैदान से होते हुए कोर्ट तक पहुंच गई है. श्रीसंत ने छह दिसंबर को इंडिया कैपिटल्स और गुजरात जाइंट्स के बीच मुकाबले के दौरान गौतम गंभीर पर उन्हें ‘फिक्सर’ करार देने का आरोप लगाया था. एक रिपोर्ट के अनुसार, लीग के आयुक्त ने बिना समय बर्बाद किए इस टी20 टूर्नामेंट के दौरान अपने अनुबंध का उल्लंघन करने के लिए श्रीसंत को कानूनी नोटिस जारी किया है. नोटिस में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि इस तेज गेंदबाज के साथ कोई भी बातचीत तभी शुरू होगी जब वह लीग के ढांचे के भीतर गंभीर की आलोचना करने वाले वीडियो को सोशल मीडिया से हटा देगा.़

श्रीसंत ने इससे पहले मैच के दौरान गंभीर की कथित असभ्य टिप्पणियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए वीडियो जारी किया था. वीडियो में यह दावा किया गया था कि, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने बिना उकसावे के उन्हें अपशब्द कहे थे. झगड़ा तब और बढ़ गया जब श्रीसंत ने मणिपाल टाइगर्स के खिलाफ क्वॉलीफायर-2 मैच में गंभीर के आउट होने का जश्न मनाया. इसके बाद गंभीर और श्रीसंत के बीच विवाद उत्पन्न होना शुरू हो गया था. श्रीसंत ने वीडियो में कहा कि, बिना किसी उकसावे के गंभीर मुझे कुछ न कुछ अभद्र कह रहे थे और ऐसा उन्हें नहीं कहना चाहिए था. मेरी कोई गलती नहीं है, मैं तुरंत स्थिति स्पष्ट करना चाहता था. उन्होंने मैदान पर लाइव मैच के दौरान जो बातें कहीं, वह स्वीकार्य नहीं हैं.

अंपायरों ने मैदान पर हुई झड़प पर अपनी रिपोर्ट सौंपी है. इसमें श्रीसंत के दावों का कोई जिक्र नहीं किया गया है. इस बीच विवाद के जवाब में गंभीर ने सोशल मीडिया पर अपरोक्ष रूप से कटाक्ष करते हुए लिखा कि, जब दुनिया का सारा ध्यान उस पर केंद्रित हो तो मुस्कुराएं. इस संदेश ने व्याख्या की गुंजाइश छोड़ी, लेकिन आरोपों को सीधे तौर पर जवाब नहीं दिया. यह पहला मौका नहीं है, जब गंभीर का किसी के साथ मैदान पर झगड़ा हुआ है. इससे पहले 2007 में कानपुर में गंभीर और शाहिद अफरीदी के बीच विवाद हुआ था. एशिया कप 2010 में श्रीलंका के दांबुला में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान एक बार फिर गंभीर की कामरान अकमल से बहस हो गई. गंभीर का विराट कोहली के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2013 और 2023 में मैदान पर नोकझोंक हो गई थी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें