आजाद सक्सेना, दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा पुलिस की घर वापसी अभियान को एक और सफलता मिली है. लोन वर्राटू अभियान के तहत तीन नक्सलियों ने एसपी दंतेवाड़ा सिद्धार्थ तिवारी के समक्ष समर्पण किया. अब तक इस अभियान से प्रभावित होकर 123 इनामी नक्सली सहित 490 माओवादी नक्सलवाद से तौबा कर चुके है.

आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में भैरमगढ़ एरिया कमेटी अन्तर्गत कार्यरत पामरा पंचायत मिलिशिया सेक्शन कमाण्डर छन्नू उर्फ सोनू माड़वी पिता सुकलू माड़वी (25 वर्ष), मलांगेर एरिया कमेटी अन्तर्गत ग्राम भूसारास मिलिशिया सदस्य, कुंजाम देवा पिता स्व. भीमा कुंजाम (30 वर्ष) और डीएकेएमएस सदस्य कोसा माड़वी पिता देवा माड़वी (27 वर्ष) शामिल हैं.

तीनों नक्सलियों ने उप पुलिस महानिरीक्षक (परि) सीआरपीफ, विनय कुमार सिंह, दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी (भापुसे), द्वितीय कमाण्ड अधिकारी (परि) सीआरपीएफ अरुण कुमार सज्जा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल (रापुसे), उप पुलिस अधीक्षक आशा रानी (रापुसे) के समक्ष आत्मसमर्पण किया. आत्मसमर्पण कराने में आरएफटी/एचपीटी दन्तेवाड़ा का विषेष योगदान रहा.