रोहित कश्यप,मुंगेली. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज मुंगेली जिले के जरहागांव पहुंचे, जहां उन्होंने नरवा-गरुवा-घुरवा-बारी योजना के कार्यों और 15 गौठान निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया. और विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों के राष्ट्रीय कृत बैंकों के कर्ज भी बहुत जल्द माफ किए जाएंगे. 1 अप्रैल से बिजली बिल भी हाफ का निर्णय पर काम चालू हो जाएगा. अब नरवा-गरुवा-घुरवा-बारी योजना पर फोकस करने की बारी है.

सीएम भूपेश ने नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक पर निशाना साधते हुए कहा कि 2003 में बीजेपी ने कर्जमाफी की बात कही थी, मगर किसानों को धोखा दिया और जब हमने किसानों का कर्जमाफ किया, तो धरमलाल कौशिक बोलते है कि सही तरीके से कर्जमाफ नहीं हुआ. किसानों को पता है कि कौन किसान हितैषी.

उन्होंने कहा कि भाजपा राज में बीजेपी नेताओं ने गौशाला का संचालन किया था. गौ के चारा को गाय को देने की बजाय खुद ही खाते रहे. अब नरवा गरुवा घुरूवा बाड़ी योजना का बेहतर क्रियान्वयन होगा. सुराजी योजना के तहत निर्माण कार्य का पहली नींव मुंगेली के जरहागांव से की शुरुवात कर की गई है.