सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। जिले में चिटफंड घोटाले से पीड़ित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. फार्म जमा करने की तारीख समाप्त होने के बाद भी निवेशक तहसील कार्यालय के चक्कर लगा रहे है. निवेशकों की मांग है कि तारीख बढ़नी चाहिए.

चिटफंड निवेशक मंजू चौहान ने कहा कि शुक्रवार को त्योहार की वजह से सार्वजनिक अवकाश था, तो हमें लगा कि फार्म अगले दिन जमा होगा. आज तहसील कार्यालय बंद है. समझ नहीं आ रहा कि क्या करें.

दीपक श्रीवास का कहना है कि कल छुट्टी की वजह से हम नहीं आ पाए, और आज देखा तो कार्यालय बंद है. उम्मीद है कि सोमवार को फार्म जमा होगा.

रूपेश साहू ने कहा कि कल मोहर्रम का त्योहार था, इसलिए फार्म जमा नहीं किया, आज कार्यालय बंद है. हमारी मांग है कि डेट आगे बढ़े, जिससे हमें राहत मिले.

बता दें कि 20 अगस्त को आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख थी, और अंतिम दिन निवेशकों की भारी भीड़ भी देखने को मिली थी. चिटफंड कंपनियों में निवेश किए पैसे की वापसी के लिए प्रदेश के 20 लाख लोगों ने आवेदन किए हैं. अकेले राजधानी रायपुर में 2 लाख 40 हजार से ज्यादा लोगों ने आवेदन जमा किए हैं.

Read more – Over 50 Crore Infected Samples Tested; 4 States Report Zero Fatalities