सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। छत्तीसगढ़ विद्युत संविदा कर्मचारी संघ तीन सूत्रीय मांग को लेकर रायपुर के डंगनिया स्थित विद्युत ऑफिस के समक्ष प्रदर्शन कर रहे है. विद्युतकर्मियों की मांग है कि विद्युत कंपनी में कार्यरत सभी संविदा कर्मियों का नियमितीकरण किया जाए. विद्युत दुर्घटनाओं में दिवंगत हुए संविदा कर्मियों को उचित मुआवजा और उनके स्वजनों को अनुकंपा नियुक्ति दी जाए. विद्युत संविदा कर्मी जो विद्युत दुर्घटनाओं में स्थायी और अस्थायी अपंगता का शिकार हो चुके हैं, उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए.

वहीं पूरे प्रदेशभर में विद्युत संविदा के 2500 कर्मी कार्यरत है. अपनी मांगों को लेकर विद्युत संविदा कर्मचारी संघ के प्रियेश साहू ने कहा कि विद्युत विभाग में 2 साल काम करने के बाद संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण किया जाता रहा है लेकिन इस बार हमारा नियमितीकरण नहीं किया जा रहा. काम के दौरान लगभग 20 से 25 लोगों की दुर्घटना से जान जा चुकी है. 60 से 70 लोग घायल भी हो चुके हैं, जो स्थाई रूप से अपंगता का शिकार हो चुके हैं. उन्हें मुआवजा दिया जाए, और सभी संविदा कर्मियों का नियमितीकरण किया जाए.

इसे भी पढ़े- ND vs ENG : इंग्लैंड पर कहर बरपाने के बाद जसप्रीत बुमराह का ट्वीट, बोले- अभी भी तुम्हारी जरूरत नहीं है, जानिए क्यों कहा… 

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus